शिक्षिका से रेप के आरोपी पर एक और मुक़दमा
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराज। एक शिक्षिका से रेप केस में फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है।
उसके खिलाफ मुनादी भी कराई जा चुकी है। अगर वह हाजिर नहीं हुआ तो अब उसके घर की कुर्की की जाएगी।
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका ने पिछले साल एक प्राथमिक स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप लगाया था कि उसे झांसा देकर कमरे में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद उसकी बेटी पर भी उसकी बुरी नजर बन गई। उसकी बेटी के साथ उसने गलत काम करने की कोशिश की। कोतवाली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी योगेश मिश्रा के खिलाफ ए़फ्आईआर दर्ज की।