वीकेंड कर्फ्यू में बंद रहे चूरू के बाजार:बिना वजह घरों से बाहर निकलने वालों के पुलिस ने काटे चालान, गाड़ियों को किया सीज

 वीकेंड कर्फ्यू में बंद रहे चूरू के बाजार:बिना वजह घरों से बाहर निकलने वालों के पुलिस ने काटे चालान, गाड़ियों को किया सीज


चूरू(सुरेश सैनी) 

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश में रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहा। कोरोना की तीसरी लहर के पहले वीकेंड कर्फ्यू के दौरान इमरजेंसी और जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना के लिए रविवार को चूरू पुलिस एक्शन में नजर आई। एसपी नारायण टोगस की अगुवाई में पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया और बिना वजह सड़कों पर निकले छोटे बड़े वाहनों को सीज किया। शहर के मुख्य बाजार की दुकानें बंद रही।


गढ़ चौराहे पर पुलिस टीम ने बिना मास्क पहने लोगों को फटकार लगाते हुए मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी। रेलवे स्टेशन के सामने ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान काटे। पुलिस काफिले ने शहर में गश्त की और बिना वजह सड़क पर घूमने वाले लोगों के चालान काटे। एसपी नारायण टोगस ने कहा कि पुलिस की यह सख्ती आगामी दिनों में भी जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोग अपने घरों में ही रहें। अनावश्यक रूप से सड़कों पर नहीं निकले।

टिप्पणियाँ