समाचार से खिन्न होकर रिकवरी एजेंट अपनी टीम सहित जनतंत्र की आवाज समाचार पत्र कार्यालय पर किया हमला

 जयपुर समाचार से खिन्न होकर


हमला करने का मुख्य
सरधना दिनेश शर्मा काा फोटो




विद्याधर नगर बजाज फाइनेंस एजेंट दिनेश शर्मा अपने कर्मचारी रिकवरी करने वाले लड़कों एक महिला कर्मचारी के साथ कल शाम 5:00 बजे करीब जनतंत्र की आवाज समाचार पत्र न्यूज़ चैनल के कार्यालय प्लॉट नंबर 62 श्याम विहार   नागल जैसा बोहरा झोटवाड़ा जयपुरपर हमला किया गया हमले में जनतंत्र की आवाज की समाचार टेबल पल लगे कंप्यूटर का सीपीओ उखाड़ कर फेंक दिया तथा कार्यालय में रखें अखबार जनतंत्र की आवाज की पत्तियों को फाड़ना स्टार्ट कर दिया तथा संपादक गोपाल गुप्ता को जान से मारने की धमकी  समाचार प्रकाशित किया तो गलत केस जान से मारने की धमकी देकर चले गए इस संबंध में जनतंत्र की आवाज के संपादक गोपाल गुप्ता ने पुलिस थाना करधनी को अपने कार्यालय में हुए हमले की सूचना दे दी है बताया जाता है कि 3 जनवरी 2022 को नाली के फाटक बेनाड रोड पर रिकवरी एजेंट सहित रिकवरी लड़कों द्वारा जबरदस्ती बजाज मोटरसाइकिल आरजे 14 5660 को बिना पुलिस थाना सूचना के छीन कर ले जाने की घटना की समाचार जनतंत्र की आवाज समाचार पत्र में न्यूज़ चैनल में संपादक गोपाल गुप्ता द्वारा प्रकाशित किया गया समाचारों के प्रकाशित होने के बाद संपादक को फोन पर भी जान से मारने की धमकी 4 जनवरी 2022 को दी थी जिसे संपादक गोपाल गुप्ता ने नजरअंदाज कर दिया गया लेकिन जब 5 जनवरी 2022 शाम 5:00 बजे करीब आधा दर्जन रिकवरी लड़कों के साथ बजाज फाइनेंस के एजेंट दिनेश शर्मा ने हमला बोल दिया तथा चेतावनी दी कि आइंदा समाचार बजाज फाइनेंस के खिलाफ छापा तो अभी तो कुछ नहीं किया लेकिन अब हम बहुत कुछ कर देंगे घटना के समय मूकदर्शक बने संपादक गोपाल गुप्ता ने किसी तरह अपनी जान बचाकर पुलिस थाना करधनी को लिखित में हमले की घटना की जानकारी दे दी है

टिप्पणियाँ