प्रथम दृष्टया प्रेम प्रंसग का मामला आक्रोशित परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन छोटी सरवा कस्बे के नाबालिग के घर किया पथराव पाटन पुलिस ने संभाला मोर्चा

 कुशलगढ। बांसवाड़ा

पाटन थाना क्षेत्र नलवई में नाबालिग स्कुली छात्रा का शव घर से दूर कुंए में मिला

प्रथम दृष्टया प्रेम प्रंसग का मामला

आक्रोशित परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

छोटी सरवा कस्बे के नाबालिग के घर किया पथराव

पाटन पुलिस ने संभाला मोर्चा




बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के पुलिस थाना पाटन क्षेत्र के नलवई गांव में एक स्कुली छात्रा का शव घर से एक किमी दूर कुंए में मिलनै से सनसनी फ़ैल गई वहि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है मौके पर मृतक स्कुली छात्रा के पिता रामचंद्र ने बताया कि उसकी 16 वर्षिय करीब उम्र की नाबालिग लड़की आरती छोटी सरवा राजकीय सीनीयर स्कुल में कक्षा 10 वी छात्रा होकर समीपवर्ती छोटी सरवा कस्बे के ही मंगला डामोर का जिसका नाम उदयसिंह है जो भी इसी स्कूल में कक्षा 10 वी का छात्र है जो कि लंबे समय से उसकी पुत्री को परेशान करता आ रहा है उसकी नाबालिग रविवार के दिन से घर से गायब है जबकि यही लड़का सोमवार शाम को नलवई उनके घर उसकी नाबालिग बेटी के कपड़े लेने आया था जहां परिजनों ने उसे पकड़ लिया तथा उनकी बेटी के बारे में पूछा लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी बाद में नाबालिग लड़के को पंचों की मौजूदगी में सौंप दिया वहि बुधवार सुबह गांव के हवजी पिता भुण्डिया के कुएं में जब गांव के बच्चे पानी भरने गये तब लाश पड़ी देखी जिसकी पहचान उसकी नाबालिग बेटी आरती के रुप में हुई ।

सूचना पर मौके पर पहुंची पाटन पुलिस,कुंए ने निकलवाया शव तो परिजनों ने बिच सड़क पर रखकर किया हंगामा

आरोपी नाबालिग के घर किया पथराव

नाबालिग का शव कुएं से पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया जहां शव निकालते ही परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा जहां शव को खाट पर उठाकर परिजन छोटी सरवा पैदल चलकर नाबालिग आरोपी छात्र के घर छोटी सरवा जाने लगे इसी बिच पाटन थानाधिकारी हरिशंकर कटारा,गांव के सरपंच विजय,कांग्रेस नेता लक्ष्मण दामा सहित जागरूक लोगों ने समझाइश की तब परिजनों ने शव छोटी सरवा बिजौरी मार्ग पर रख दिया वहि परिजनों ने नाबालिग आरोपी छात्र पर उनकी बेटी की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाते हुए मौताणे की मांग को लेकर भारी हंगामा शुरू कर दिया जिनके आगे पुलिस भी बेबस नजर आई ।

सैंकड़ों लोग जमा,कोरोना गाइड लाइन की उड़ाई धज्जियां

छोटी सरवा क्षेत्र के नलवई में नाबालिग स्कुली छात्रा का शव कुएं में मिलने के बाद परिजन,रिश्तेदार सहित सैंकड़ों की तादात मे लोग जमा हो गये जिनमें में किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था पुलिस के काफी समझाने के बावजूद आरोपी को गिरफ्तार करने और मौताणै की मांग को लेकर परिजन समाचार लिखै जाने तक शव लेकर बैठे रहे वहि पाटन थानाधिकारी की और से घटनाक्रम को लेकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई।

तीन घंटे हंगामे के बिच ,सात घंटे बाद हुआ समझौता

चार लाख मौताणा तय,इसके बाद शव बांसवाड़ा रवाना किया

मामले में बुधवार सुबह सवा आठ बजे करीब स्कुली छात्रा का शव मिलने के बाद करीब तीन घंटे तक परिजनों का हंगामा चला और सात घंटे बाद करीब दोपहर तीन बजे सामाजिक तरिके से आपसी भांजगडा हुआ जानकारी अनुसार  मौताणे की राशि चार लाख रुपए तय हौने और कुछ राशि देने के बाद छात्रा के परिजन शव का पीएम कराने राजी हुए और दोपहर तीन बजे करीब शव को बांसवाड़ा मोर्चरी पहुंचाया गया इस दौरान मौके पर और आरोपी नाबालिग छात्रा के घर पुलिस का जाप्ता तैनात रहा।

टिप्पणियाँ