ऐसी लापरवाही, बस व ट्रेन से पहुंच रहे यात्री नहीं हो पा रही है आरटीपीसीआर जांच

 ऐसी लापरवाही, बस व ट्रेन से पहुंच रहे यात्री नहीं हो पा रही है आरटीपीसीआर जांच


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़जता जा रहा है। इसके बाद भी कोरोना जांच और स्क्रीनिंग में लापरवाही हो रही है। हालात यह हो चले हैं कि कोरोना के सबसे ज्यादा केस दिल्ली और मुंबई में हैं। वहां से यात्रियों की प्रयागराज में खूब आवाजाही हो रही है, लेकिन जांच के नाम पर ढिलाई हो रही है।

ऐसे में जिले के लिए खतरा बढ़ रहा है। कोरोना की तीसरी लहर एक बार फिर कहर बरपा ना शुरू कर दिया है लगातार देश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ओमिक्रन ने भी पैर पसार किया है उधर जिले में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

कोरोना से जिले में 2 लोगों की मौत हो गई है इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं वही मुंबई की ट्रेन में खचाखच यात्रियों से भरी टे्रन स्टेशनों पर आ रही है प्रयाग जंक्शन छिवकी जंक्शन पर आने वाली मुंबई ट्रेनों में यात्रियों की जांच नहीं हो पा रही है।

सिर्फ खानापूर्ति करके काम कागज पर चल रहा है ऐसे में अगर मुंबई से आने वाले यात्रियों की सही जांच ना हुई तो शहर में कोरोना का रफ्तार और तेजी से बढ़ जाएगा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच का निर्देश दिया गया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र