कुशलगढ़ यजमान विधायक रमिला खड़िया द्वारा आवास परिसर में आयोजित* *श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे रोज श्री विष्णु शास्त्री महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को व्यास पीठ से प्रवचन देते हुए*


 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*



*कुशलगढ़  यजमान विधायक रमिला खड़िया द्वारा आवास परिसर में आयोजित* *श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे रोज श्री विष्णु शास्त्री महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को व्यास पीठ से प्रवचन देते हुए* *कहा कि रितेश बोल रहा हूं कृष्णा हिंदू धर्म में विष्णु के अवतार है सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु सर्व पाप हारी पवित्र और समस्त मनुष्य को भोग और मोक्ष प्रदान करने वाले प्रमुख देवता है*

विष्णु शास्त्री महाराज ने कहा कि कृष्ण हिंदू धर्म में विष्णु के अवतार हैं जब जब इस पृथ्वी पर असुर और राक्षसों के पापों का आंतक व्याप्त होता है तब तब भगवान विष्णु किसी भी रूप में अवतरित होकर पृथ्वी के भार को कम करते हैं वैसे तो भगवान विष्णु ने अभी तक 23 अवतारों का धारण किया है इन अवतारों में उनके सबसे महत्वपूर्ण अवतार श्री राम और श्री कृष्ण के ही मान जाते हैं श्री कृष्ण का जन्म पत्री कुल में राजा यदु कुल के वंश में हुआ था 

विष्णु शास्त्री महाराज ने श्री कृष्ण के जीवन कथा का विस्तार पूर्वक विवरण करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जन्म लेते हैं कर्म का का चयन किया  नन्हे कृष्ण द्वारा       सट्टासूर का वध कर दिया सातवें दिन पूतना को मौत की नींद सुला दिया 3 महीने के थे तो कान्हा ने व्योमासुर को मार गिराया

प्रभु ने बाल्यकाल में ही कालिया का वध किया 7 वर्ष की आयु में गोवर्धन पर्वत को *उठाकर इंद्र के अभिमान को* *चूर चूर कर दिया गोकुल में गोचर किया तथा गीता का उपदेश देकर हमें कर्मयोग का ज्ञान सिखाया*

छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया 


कथा में कथा का रसपान करने* *में यजमान क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया पूर्व उप जिला प्रमुख कांतिलाल पंचाल उप* *प्रधान सज्जनगढ़ मांगीलाल लबाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुखलाल सेट जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खबरिया जनपद विजय सिंह खड़िया रमेश* *तलेसरा रोहित खड़िया डॉक्टर किरण प्रीत प्रियंका खड़िया वरिष्ठ छगनलाल खड़िया भारत मेंरावत प्रताप मेरावत बापुलाल खाजा धीरज नायक मनीष नेमा* आदि उपस्थित

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र