फर्जी हस्ताक्षर की जांच करने आई टीम

 फर्जी हस्ताक्षर की जांच करने आई टीम

सुभाष तिवारी लखनऊ








जौनपुर ग्राम पंचायत मल्लू पुर में फर्जी हस्ताक्षर  संतुष्ट पत्र के संदर्भ में हुई जांच आख्या जिसमें वीडियो महाराजगंज को की अध्यक्षता में पशु चिकित्सा अधिकारी राजा बाजार व पशु चिकित्सा अधिकारी खुटहन के टीम के संयुक्त टीम गठित की गई थी लेकिन मौके पर एडीओ पंचायत महाराजगंज ही आए थे और मौके पर जांच की गई जिसमें फर्जी हस्ताक्षर संदर्भ में ग्राम प्रधान अमृता देवी के प्रतिनिधि गोरखनाथ सरोज और उनके पति जोखन से पूछताछ की गई और शिकायतकर्ता राज किशोर पांडे से भी पूछताछ की गई मामले में पशु चिकित्सा अधिकारी घनश्यामपुर डॉक्टर त्रिलोकी नाथ ने ही विवादित आख्या लगाई थी जब उनसे पूछा गया कि यह हस्ताक्षर किया हुआ को कैसे मिला था तो उन्होंने बताया कि गोरखनाथ सरोज ने उन्हें व्हाट्सएप पर हस्ताक्षर करके बोले थे मैं करवा दूं भेजता हूं तो उन्होंने भेजे थे तो वहीं उन्होंने उस पर आख्या 

 लगा दिए थे और गोरखनाथ सरोज शिकायतकर्ता राज किशोर पांडे द्वारा हस्ताक्षर का नमूना लिया गया और उसकी टीम जांच के लिए आख्या देना बाकी है और मौके पर राजा बाजार के पशुचिकित्सा धिकारी ग्राम प्रधान की तरफ दारी भी करते हुए नजर आए और वह शिकायतकर्ता को बार-बार फंसाने के लिए उकसा रहे थे और मौके पर शिकायतकर्ता ने   बताया अगर मौके की जांच सही नहीं की गई तो वह इनके जांच टीम के संयुक्त के करके हाईकोर्ट में जनहित याचिका इनके खिलाफ देंगे और यथासंभव न्याय के लिए प्रयासरत रहेंगे

टिप्पणियाँ