फर्जी हस्ताक्षर की जांच करने आई टीम

 फर्जी हस्ताक्षर की जांच करने आई टीम

सुभाष तिवारी लखनऊ








जौनपुर ग्राम पंचायत मल्लू पुर में फर्जी हस्ताक्षर  संतुष्ट पत्र के संदर्भ में हुई जांच आख्या जिसमें वीडियो महाराजगंज को की अध्यक्षता में पशु चिकित्सा अधिकारी राजा बाजार व पशु चिकित्सा अधिकारी खुटहन के टीम के संयुक्त टीम गठित की गई थी लेकिन मौके पर एडीओ पंचायत महाराजगंज ही आए थे और मौके पर जांच की गई जिसमें फर्जी हस्ताक्षर संदर्भ में ग्राम प्रधान अमृता देवी के प्रतिनिधि गोरखनाथ सरोज और उनके पति जोखन से पूछताछ की गई और शिकायतकर्ता राज किशोर पांडे से भी पूछताछ की गई मामले में पशु चिकित्सा अधिकारी घनश्यामपुर डॉक्टर त्रिलोकी नाथ ने ही विवादित आख्या लगाई थी जब उनसे पूछा गया कि यह हस्ताक्षर किया हुआ को कैसे मिला था तो उन्होंने बताया कि गोरखनाथ सरोज ने उन्हें व्हाट्सएप पर हस्ताक्षर करके बोले थे मैं करवा दूं भेजता हूं तो उन्होंने भेजे थे तो वहीं उन्होंने उस पर आख्या 

 लगा दिए थे और गोरखनाथ सरोज शिकायतकर्ता राज किशोर पांडे द्वारा हस्ताक्षर का नमूना लिया गया और उसकी टीम जांच के लिए आख्या देना बाकी है और मौके पर राजा बाजार के पशुचिकित्सा धिकारी ग्राम प्रधान की तरफ दारी भी करते हुए नजर आए और वह शिकायतकर्ता को बार-बार फंसाने के लिए उकसा रहे थे और मौके पर शिकायतकर्ता ने   बताया अगर मौके की जांच सही नहीं की गई तो वह इनके जांच टीम के संयुक्त के करके हाईकोर्ट में जनहित याचिका इनके खिलाफ देंगे और यथासंभव न्याय के लिए प्रयासरत रहेंगे

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र