जनजाति समाज के मूल जनजाति ही आरक्षण की हकदार है रावत

 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*


कुशलगढ़ 23 जनवरी

जनजाति समाज के मूल जनजाति ही आरक्षण की हकदार है रावत





जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा आयोजित सोमवार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ मनाला दावत परिवहन उपायुक्त जोधपुर में कहा कि जनजाति समाज के मूल जनजाति ही आरक्षण का हकदार है उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है वह आरक्षण का हकदार नहीं है

जनजाति सुरक्षा मंच छोटी सरवन के अधिकारी कर्मचारियो का कार्यक्रम कोरोंना गाईड लाइन को ध्यान रखने हुए  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता *डॉ. मन्नालाल रावत परिवहन उपयुक्त जोधपुर* , भारत माता मन्दिर के स्वामी रामस्वरूप जी महाराज , डॉ. राकेश डामोर सहायक आचार्य (विधि), विधा सिंह  निनामा, मानसिंह जी  मईड़ा की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम में जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा चलाए जा रहे अखिल भारतीय आभियान के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए डॉक्टर रावत ने जनजाति कला , संस्कृति ,परंपराओं के साथ सवैधनिक अधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर बात रखते हुए जनजाति समाज के मूल जनजाति ही आरक्षण के हकदार हैं जिन जनजातियों ने अपना धर्म बदल कर अन्य धर्म संस्कृति अपना रहे हैं उनकी डिलिस्टिंग आवश्यक हैं उसके लिए हम सबको संघर्ष समाज हित एवम राष्ट्र हित में करना हैं कार्यक्रम में *डॉक्टर राकेश डामोर*

 में कहा की जनजाति समाज की सब समस्याओं का एक ही समाधान है वह डिलिस्टिंग ही हैं जिस दिन डिलिसिंग का कानून बन गया उसी दिन से जनजाति समाज की सारी समस्याओं का अंत हो जाएगा

 सभी सरकारे जनजाति समाज के उत्थान एवम विकास की ओर अपना ध्यान लगाएगी कार्यक्रम में *स्वामी रामस्वरूप जी महाराज*

 ने इस कार्य के लिए साकारात्मक दृष्टि से समाज के जन जन तक पहुंचने के लिए सभी को समय देने की बात करते हुए आशीर्वाद दिया!

टिप्पणियाँ