जयपुर में आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में* *फ्री कम्बल कैम्प ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की जानिब से*

 *जयपुर में आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में*

*फ्री कम्बल कैम्प ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की जानिब से*



*कब ?*

5 जनवरी 2022, दोपहर 3 बजे

*कहां?*

गुड़वालाज मैरिज गार्डन, निंदड़ मोड़, हरमाड़ा, जयपुर


*मेहमानों के नाम:*

जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष, राजाराम मील । मुफ़्ती ख़ालिद अय्यूब मिस्बाही, जयपुर । रिटायर्ड आईएएस, बी. एल. नवल । मौलामा गुलाम रसूल क़ादरी, मकराना । रिटायर्ड ADGP, आर. पी. सिंह । मोहम्मद शरीफ़ मनीहार, पार्षद वार्ड न. 30, झोटवाड़ा । चीफ इंजीनियर, PWD, D R मेघवाल । क़ाज़ी अकरम रज़ा, सांगानेर । प्रोफेसर राम लखन मीणा । हाजी बरकत शेख़, पुणा । रिटायर्ड आरपीएस, हरि नारायण मौर्य । हनुमान प्रसाद सौकरिया । उपायुक्त नगर निगम, सेठा राम बंजारा


*निवेदक:*

कैलाश चंद्र जग्रवाल । रामप्रसाद बौद्ध । रामावतार बंजारा । राजू लाल बैरवा । गिरधारी लाल उदय । कानाराम उदैनिया । तेज प्रकाश सैनी । हेमराज सैनी । विनोद सैनी । विकास जांगिड़ । सुभाष बरवड । महेश चौधरी । टेकचंद सोनवाल । हीरालाल हिंगोनिया । निर्मल सोनवाल । राजेश सोनवाल । जितेंद्र भारतीय । दुर्गेश जाजोरिया । देवदत्त गागर । रवि दत्त वर्मा। छितर मल जी। जेपी सर। रविन्द्र हिंगोनिया। अशोक कुमार वर्मा । गुड़िया देवी सैनी । भूपेंद्र गौतम । दिलीप कुमार । विक्रम फुलवरिया । हरलाल बुनकर । नंदकिशोर उदेनिया । मुकेश उदैनिया । नानछी लाल कुमावत । रणजीत सैनी । करण सिंह शेखावत । मोहम्मद ख़ालिद सैफुल्लाह । मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह


*डॉ दशरथ हिनूनिया* प्रदेश अध्यक्षः *आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया* जयपुर, राजस्थान

*मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी* राष्ट्रीय अध्यक्षः *ग़ौसे आज़म फाउंडेशन* जयपुर, राजस्थान

टिप्पणियाँ