कुशलगढ कोरोना का वायरस तेजी से फैल रहा है हमें सख्त कदम उठाने चाहिए हेमराज परीडवाल*

 *ललित गोलेछा ब्यूरो 


*कुशलगढ कोरोना   का वायरस   तेजी से फैल रहा है हमें सख्त कदम उठाने चाहिए हेमराज परीडवाल*





नगर पालिका द्वारा कोरोना संक्रमण का बचाव के लिएआयोजित बैठक की *अध्यक्षता उपाध्यक्ष बबलू भाई मईडा* की

बैठक में उपस्थित अधिकारी जनप्रतिनिधि और नगर वासियों को *उपखंड अधिकारी हेमराज परिडवाल* कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है तीसरी लहर के बचाव के लिए हमें कदम उठाना चाहिए राज सरकार के जारी निर्देश की गाइडलाइन पालना करते हुए कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए गाइडलाइन की सख्ती से पालना करनी होगी कोरोना के बचाव के लिए हमें पाबंदियों लगानी होगी जन अनुशासन कर्फ्यू और शहरी क्षेत्र में कक्षा 12 तक के स्कूल और कोचिंग क्लासेस 30 जनवरी तक बंद किए जाएंगे ऑनलाइन क्लासेज चालू रहेगी लेकिन  रहेगा तब बाजार व धार्मिक स्थल रात 8:00 बजे तक ही खुले सकेंगे शादी सहित किसी भी तरह के समारोह के लिए शहरी क्षेत्र में 50 व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र  में 100 लोगों की अधिकतम सीमा लागू कर दी गई है  पालना करनी होगी हम सबको मिलकर आदेश की पालना करते हुए विजय प्राप्त करना है

**नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा* ने कहा कि कोरोना बचाव के लिए हमें सोशल डिस्टेंस मुंह पे मास्क आदि गाइडलाइन की पालना करते हुए कोरोना से विजय प्राप्त करनी है

*पुलिस उप अधीक्षक बलवीर मीणा* ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन जहां में पालना करनी है कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी की है उन्हें हमें पूर्णता पालना करनी होगी

*नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* ने कहा कि बचाव ही उपाय 

बैरागी ने कहा कि कोरोना के बचाव के लिए हमें सब को एकजुट होकर इससे हमें जितना है हम जरूर जीतेंगे हम सब गाइडलाइन के पालना करते हुए कार्य करेंगे तो हम हमारे मिशन सफल होंगे

बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी *डॉ राजेंद्र प्रसाद उज्जैनिया* कहां की 65 वर्ष से ऊपर आयु वाले पूर्व में कोरोना के चपेट में आए गंभीर बीमारी से पीड़ित है उन्हें बूस्टर डोज लगाना होगा 15 से 18 वर्ष की आयु के तरुण को वैक्सिंग अनिवार्य से लगानी होगी 

इस अवसर पर *तहसीलदार नितिन मेरावत* कहां हमें पूर्व की तरह तीसरीलहर से विजय प्राप्त करने के लिए हमें सरकार द्वारा निर्दोश की पालना करनी होगी

*नायब तहसीलदार विजय लाल कोठारी* ने कहा कि शहर में एक से ज्यादा मरीज मिलते हैं तो उन्हें भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है संचालन नगर *पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* ने किया आभार पार्षद महावीर कोठारी ने किया बैठक में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र गादिया पार्षद नरेश गादिया महावीर कोठारी महेंद्र कुमार साह राहुल सोनी महेंद्र परमार पायल पंड्या राखी बहन सीबीओ शंभूलाल नायक कमलेश टेलर अशोक पंड्या रमन टेलर सखी संस्थान की डॉक्टर निधि जैन निजी विद्यालय के संस्था प्रधान प्रशांत नाहटा विपिन भट्ट  सम्राट सिंह झाला तेजपाल सिंह यादव महेश जोशी विचार व्यक्त किए

टिप्पणियाँ