_यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव से नाराज हो गए आजम खान।_*

 *_यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव से नाराज हो गए आजम खान।_*


सुभाष तिवारी लखनऊ

_आजम खान ने अखिलेश से अपने 12 समर्थकों के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन अखिलेश यादव ने इनकार कर दिया और नतीजा आजम खान नाराज हो गए हैं._


_जानकारी के मुताबिक जेल में बंद आजम खान ने अखिलेश से अपने 12 समर्थकों के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन अखिलेश यादव ने इनकार कर दिया और नतीजा आजम खान नाराज हो गए हैं. कहा जा रहा है कि आजम खान अब इमरान मसूद, कादिर राणा जैसे नेताओं के संपर्क में हैं._

टिप्पणियाँ