कोटा
आज दिनांक 29 जनवरी दोपहर 01 बजे जय हिंदक्रांति सेवा मिशन की एक मीटिंग गालव क्लासेज के सामने रास्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष देवप्रकाश जी मीणा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई मीटिंग में प्रदेश महासचिव लक्की गोयल ने बताया कि आज की मीटिंग का उद्देश्य कोटा जिला व प्रदेश कार्यकारणी को मजबूत कर जल्दी ही कोटा जिला उतर दक्षिण में महिला व जेंट्स जिला अध्यक्षो की नियुक्ति की जायेगी और उसके बाद सघठन द्वारा समाज सेवा के कार्य किये जायेंगे साथ ही कोटा जिला महिला मोर्चा की कार्यकारणी का भी जल्दी गठन किया जायेगा रास्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने सारे काम की जिमेदारी प्रदेश महासचिव लक्की गोयल को सोपि और उन्हें जल्दी ही अपनी एक्टिविटी दिखाने का आदेश दिया *लक्की गोयल प्रदेश महासचिव राजस्थान जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन*