कुशलगढ़ श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया के आवास परिसर में* *आयोजित कथा के अंतिम सातवें दिन पूर्णाहुति

 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*



*कुशलगढ़  श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया के आवास परिसर में* *आयोजित कथा के अंतिम सातवें दिन पूर्णाहुति



के पूर्व*

*व्यास पीठ पर विराजित पंडित विष्णु शास्त्री महाराज* ने उपस्थित श्रद्धालुओं से प्रवचन ने कहा कि अत्याचार से मुक्ति के लिए कंस वध कुब्जा उद्धार रुक्मणी विवाह शिशुपाल वध और सुदामा चरित्र का वर्णन करो को भक्ति रस में डुबो दिया जहां भक्तगण झूमने लगे हैं जहां-जहां विधायक रमिला खड़िया भी अपने आप को रोक नहीं पाए वह भी झूमने लगी जहां उपस्थित श्रद्धालु नाचने लगे यह दृश्य बड़ा मनमोहक था*


विष्णु शास्त्री ने कहा कि सुंदर समाज के निर्माण के लिए गीता के कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने का जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है इतिहास उसका साक्षी है

जब शास्त्री महाराज ने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के आधार पर अपने मित्र से सखा सुदामा मिलने के लिए द्वारका पहुंचते हैं उन्होंने कहा कि सुदामा द्वारकाधीश के महल का पता पूछा तो महल की ओर बढ़ने लगे द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझ कर रोक दिया तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया अपना नाम सुदामा बता रहा है जैसे द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना प्रभु सुदामा सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे सामने सुदामा रखा को देखकर उन्होंने अपने सीने में लगा दिया सुदामा ने भी कन्हैया को कह कर उन्हें गले लगा लिया दोनों की ऐसी मित्रता देखकर सभा में बैठे सभी लोग हो गए और सुदामा के अपने राज शासन में बैठा दिया उन्होंने कुबेर का धन देकर मालामाल किया यह प्रसंग तो कहीं लोगों के आंखों में आंसू धारा निकल गई

प्रसंग  जहां के दौरान कथा के दौरान नाचने लगे इस दौरान विधायक रमिला खड़िया अपने आप को रोक नहीं पाए आप को रोक नहीं पाई महिलाओं के साथ नाचने झूमने लगी पंडाल में बैठे श्रद्धालु भी झूमने लगे

समारोह मे पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर भीमा भाई डामोर पूर्व उप जिला प्रमुख कांतिलाल पंचाल उप प्रधान सज्जनगढ़ मांगीलाल लबाना जनपद विजय सिंह खड़िया कैलाश खड़िया तिलोकचंद भगत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुखलाल सेट जिला योजना समिति सदस्य रजनीकांत खबरिया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सज्जनगढ़ रमेश चंद्र लबाना     कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवलिया बाबूलाल डांगर बापुलाल खज्ज़ा प्रताप नेरावत भारत मेंरावत सूर्यसिह नायक चतर सिंह नायक पार्षद आशीष चोपड़ा पार्षद महेंद सिंह परमार पार्षद नरेश।     गा दिया महेंद्र शाह दिलीप टेलर   दीपेश पंचाल महेश पंचाल रमेश पंचाल रोहित प्रियंका खड़िया

विष्णु महाराज शास्त्री ने कहा कि कथा में आप अपने सामर्थ्य अनुसार तन मन धन से सहयोग करना चाहिए और कुशलगढ़ कथा सफल रही विधायक रमीला हुरातीग खड़िया द्वारा यह आयोजन किया गया

टिप्पणियाँ