**डीपीओ मनोज कुमार राव निलंबित, आंगनबाड़ी केंद्रों व कुंभ में गबन का है आरोप**
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराजः भ्रष्टाचार, सरकारी धन के दुरुपयोग और आय से अधिक संपत्ति जुटाने जैसे गंभीर आरोपों में फंसे जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) मनोज कुमार राव निलंबित कर दिए गए हैं।
राव के खिलाफ कुंभ के दौरान ओवर बिलिंग करके लगभग 65 लाख और जेम पोर्टल के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए करीब 36 लाख रुपये के गबन करने के आरोप लगे थे। इस आधार पर आईसीडीएस निदेशालय ने जांच करायी थी।
इससे पहले गोंडा में तैनाती के दौरान कुंभ में ग़बन करने पर सस्पेंड हो चुके थे। लेकिन कोर्ट से स्टे लेकर फिर से गोंडा के ही डीपीओ बन गए थे।