मोटरसाइकिल छीनकर ले जाने वालों की करधनी थाना पुलिस को तलाश

अपने 3 आदमियों के साथ जबरदस्ती मोटरसाइकिल उठाने वाला दिनेश शर्मा को करधनी पुलिस थानाकर रहा है तलाश

 जयपुर नाड़ी का फाटक से बेनाड रोड पर कुछ असामाजिक तत्वों में मोटरसाइकिल बजाज आरजे 14 जेएन 56 60 कोरो कर जबरदस्ती छीन कर ले गए तथा जाते हुए अपने आपको बजाज फाइनेंस की रिकवरी वाले बता रहे थे के विरुद्ध गाड़ी नंबर आरजे 14 5660 के मालिक गोपाल गुप्ता ने पुलिस थाना करधनी में एक परिवाद दर्ज किया है मामले की तफ्तीश जयपाल सिंह को दी गई है बताया जाता है कि मोटरसाइकिल बजाज नंबर आरजे 14 5660  मालिक द्वारा बजाज फाइनेंस के रिकवरी एजेंट विद्याधर नगर दिनेश शर्मा से पूछताछ की तो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट नए गाड़ी उठाने से मना कर दिया तब परिवाद दर्ज होने के बाद जब पुलिस वालों ने पूछा तो गाड़ी को उठाना बताया गया है इस संबंध में पुलिस थाना करधनी ने परिवाद दर्ज कर बजाज फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट की तलाश शुरू कर दी गई है इस संबंध में इस संवाददाता ने बजाज रिकवरी किस्त एजेंट दिनेश शर्मा जिसका विद्याधर नगर अग्रसेन हॉस्पिटल के पास ऑफिस है से जानकारी चाहिए तो उन्होंने अपने आदमियों द्वारा गाड़ी उठाने से मना कर दिया गया लेकिन मजे की बात यह है इसी दिनेश शर्मा द्वारा अब ने आदमियों सहित इस गाड़ी को बिना संबंधित पुलिस थाना करधनी को सूचना दिए उठाकर बजाज फाइनेंस के वैशाली नगर ऑफिस में दर्ज करवा दी गई है पुलिस थाना करधनी को मोटरसाइकिल बजाज आरजे 14 5660 को जबरदस्ती छीन कर ले जाने वालों के विरुद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है तथा police थाना करधनी को रिकवरी एजेंट के आदमियों सहित तलाश जारी है

टिप्पणियाँ