ठंड में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन लगातार बांट रहा है कम्बल व गर्म कपड़े*

 


*ठंड में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन लगातार बांट रहा है कम्बल व गर्म कपड़े*



गोरखपुर । ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने कल रात गोरखपुर शहर के विभिन्न जगहों पर ग़रीबों, हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों और राहगीरों में कम्बल व गर्म कपड़े बांटा।


फाउंडेशन के गोरखपुर शहर अध्यक्ष समीर अली ने बताया कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ग़रीबों, हक़ीक़ी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। हज़रत हाजी पीया मुंबई, हज़रत शाहे आलम अहमदाबाद, हज़रत ख़्वाजा शमसुद्दीन तुर्क पानीपत, हज़रत सय्यद आले मुस्तफा मारहरा, हज़रत इमाम मोहम्मद ग़ज़ाली, हज़रत मौलाना ज़फ़रूद्दीन बिहारी, हज़रत क़ारी रियाज़ुद्दीन, जन्नत बानो और तमाम नेक लोगों की याद में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के द्वारा सर्द हवाओं के बीच रात में कंबल व गर्म कपड़े बांटे गए।


फाउंडेशन के जिला महासचिव हाफ़िज़ मोहम्मद अमन ने बताया कि समीर अली ने बताया कि फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी जो भी हमें आदेश देते हैं, हम उसे पूरा करने की भरपूर कोशिश करते हैं और अपना तन-मन-धन और वक़्त लगाकर उनके आदेश को अंजाम देते हैं। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन गोरखपुर जिला की टीम लगातार ज़रूरतमंदों की मदद कर रही है और फाउंडेशन के कामों की हर जगह चर्चा हो रही है।


ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, जिला महासचिव हाफिज मोहम्मद अमन, रहमतनगर अध्यक्ष मोहम्मद फ़ैज़, मिर्ज़ापुर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, अहमदनगर चकशा हुसैन अध्यक्ष वारिस अली वारसी, मोहम्मद ज़ैद, अमान अहमद, मोहम्मद ज़ैद (चिंटू), अयान, मोहम्मद शारिक आदि नेकी के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और ग़रीबों की दुआएं भी ले रहे हैं।

टिप्पणियाँ