रतलाम ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि मनोमित होने पर पाटीदार का किया भव्य स्वागत |
रतलाम – भाजपा के सदस्य और ग्राम बदनारा के भाजपा कार्यकर्ता योगेश मालवीय तथा उनके मित्र मंडल द्वारा भाजपा ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा नव नियुक्त किए गए विधायक प्रतिनिधि श्री धर्मेन्द्र पाटीदार का भव्य स्वागत किया गया
इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र पाटीदार ग्राम कालूखेड़ी का स्वागत पुष्प माला एवम साल से किया गया । योगेश मालवीय ग्राम बदनारा, दिनेश पाटीदार सरपंच नोगवा ,
कमल सिंह सरपंच कोटड़ी, हर्ष जाट, देवनारायण पटेल ग्राम कालूखेडी , दिनेश पटेल ग्राम कालूखेड़ी, अर्जुन पाटीदार ग्राम कालूखेड़ी एवम ग्रामीण के लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर श्री पाटीदार ने सुंदरकांड का आयोजित किया