स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन सेवा राजस्थान* *के कुशलगढ़ शाखा द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को कारवां उपखंड अधिकारी नितिन मेंरावत को प्रदेश संगठन सचिव प्रशांत नोएडा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया*

 *ललित गोलेछा ब्यूरो की रिपोर्ट*


*कुशलगढ

स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन सेवा राजस्थान* *के कुशलगढ़ शाखा द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को कारवां उपखंड अधिकारी नितिन मेंरावत को प्रदेश संगठन सचिव प्रशांत नोएडा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया*






 जिसमें कुशलगढ़ नगर के विद्यालय भौतिक रूप से ऑफलाइन शिक्षण शुरू करवाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया उक्त ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में कोविड के कारण ऑफलाइन शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया है पिछले 2 वर्षों से शिक्षण कार्य बंद होने से विद्यार्थियों में लर्निंग गेप आ गया है यदि विद्यालय बंद रहने का दौर आगे भी जारी रहा , तो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।  हम मानते हैं की स्वास्थ्य पहले है , शिक्षा बाद में , लेकिन प्रदेश के सभी जगह कोविड का प्रभाव नहीं है फिर भी संपूर्ण नगर क्षेत्र में स्कूल बंद कर दी गई है जोकि प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में नहीं है । बांसवाड़ा जिला जनजाति बहुल क्षेत्र है यहां अधिकांश अभिभावक के पास ऑनलाइन अध्ययन हेतु पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है तथा कुशलगढ़ नगर में आसपास के गांव के विद्यार्थी भी अध्ययन हेतु आते हैं उन क्षेत्रों में भी इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है साथ ही कुशलगढ़ में ना के बराबर कोरोना के केस है।  कुशलगढ़ के समस्त निजी विद्यालय संचालक यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हमारे द्वारा पूर्णतया एस ओ पी की पालना करते हुए विद्यालय संचालन किया जावेगा। अतः विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए जहां पर कोर्ट के केस कम है अथवा नहीं है वहां के विद्यालयों को पुनः प्रारंभ करवाने का मुख्यमंत्री महोदय से मांग की । उक्त कार्यक्रम में सेवा संगठन के प्रदेश सचिव प्रशांत नाहटा संरक्षक हसमुख  सेठ ,हंसमुख जोशी , कुशलगढ़,ब्लॉक सचिव सचिव तेजपाल सिंह जादव, नगर उपाध्यक्ष सम्राट सिंह झाला प्रवक्ता महेश जोशी , जगदीश चौहान, दिलीप लबाना ,रमेश यादव, विपिन भट्ट ,दिलीप पंचाल एवं समस्त ब्लॉक के संचालक उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ