सरकारी सुविधाओं से बहुत दूर है औराइन का उसरी गांव-संजय मिश्रा

 सरकारी सुविधाओं से बहुत दूर है औराइन का उसरी गांव-संजय मिश्रा



सुभाष तिवारी लखनऊ


पट्टी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रसिद्ध समाजसेवी पट्टी विधानसभा  कांग्रेस के भावी प्रत्याशी संजय मिश्रा ने कहा कि 249 विधानसभा पट्टी क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जहां पर सरकारी सुविधाएं आज भी लोगों  से कोसों दूर है, ऐसा ही एक बार नारंगपुर के समीप औराइन ग्राम सभा में लगा हुआ उसरी गांव है जहां पर आपको एक भी सरकारी हैंडपंप नजर नहीं आएगा । आज के दौर में अगर लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त नहीं हो पा रहा है तो यह सरकार की नाकामी नहीं तो भला और क्या है।  इसी तरह शौचालय का हाल भी बेहाल है जो शौचालय बने भी हुई है उनमें कहीं छत नहीं है तो कहीं उसके दरवाजे टूटे हुए है। सड़क का हाल देख कर तो आप हैरान रह जाएंगे बरसात में चलना दूभर हो जाता है गांव में न तो नाली है ना तो जल निकासी के लिए कोई अन्य व्यवस्था ऐसे में और कीचड़ में रहने के लिए विवश दिखाई दे रहे हैं। यह तो सिर्फ एक नमूना भर है 249 विधानसभा पट्टी क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जहां पर लोग सरकारी योजनाओं के आभाव में जीने के लिए विवश हैं। इसे  सरकार की नाकामी कहे या प्रशासन की विफलता कि आज भी लोग ऐसे हालात में जीने के लिए अभिशप्त हैं अगर 249 विधानसभा पट्टी क्षेत्र से हमें प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होता है तो निश्चित रूप से लोगों को सरकारी सेवाओं से लेकर हर स्तर पर ऐसे गांवों को चिन्हित करके उनके विकास और कल्याण के लिए कार्य किया जाएगा।

टिप्पणियाँ