वामा सारथी कार्ड मेकिंग कॉम्पटिशन व कोरोना जागरुकता अभियान का हुआ आयोजन।


बस्ती।

सुभाष तिवारी लखनऊ

वामा सारथी कार्ड मेकिंग कॉम्पटिशन व कोरोना जागरुकता अभियान का हुआ आयोजन।



बस्ती पुलिस लाइन सभागार में किया गया आयोजन।


उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा किया गया आयोजन।


प्रतियोगिता में पुलिस परिवार के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग।


विभिन्न प्रकार के  नवीन कलात्मक, आकर्षक कार्ड भी बनाये गये ।


बच्चों द्वारा अपने देश प्रेम की भावना को कलात्मक चित्रण के माध्यम से कार्ड पर किया गया उजागर।

 

प्रतियोगिता के दौरान अध्यक्षा वामा सारथी बस्ती परिक्षेत्र  ज्योति मोदक पत्नी आईजी राजेश मोदक ने किया।


अध्यक्षा वामा सारथी बस्ती डा0 आकांक्षा गुप्ता पत्नी एसपी बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने किया बच्चो की सराहना।


कार्ड मेकिंग कॉम्पटिशन”में प्रतिभाग किये बच्चों के द्वारा बनाये गये कार्ड को देखकर डॉ आकांक्षा गुप्ता ने की उनकी सराहना।


गणतंत्र दिवस पर बच्चों द्वारा किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करनें वाली वामा सारथी बस्ती टीम को दिया प्रमाण पत्र ।


कोविड-19 के दृष्टिगत  सभागार में उपस्थित सभी बच्चों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करने व साफ- सफाई रखने हेतु किया गया जागरुक।


कार्यक्रम के दौरान  निशा पत्नी एएसपी बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती, थानाध्यक्ष महिला थाना भाग्यवती पाण्डेय, जूडो ट्रेनर सरिता सिंह व अन्य पुलिस परिवार सदस्य रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ