सफल शुरुआत कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया अनप्राशन व गोदभराई संगोष्ठी का आयोजन ...ग्राम प्रधान खरगपुर*

 *सफल शुरुआत कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया अनप्राशन व गोदभराई संगोष्ठी का आयोजन ...ग्राम प्रधान खरगपुर*


सुभाष तिवारी लखनऊ

सफल शुरुआत कार्यक्रम गावी द वैक्सीन अलायंस हिंदुस्तान लीवर लाइव बॉय एवं ग्रुप एम की एक पहल है . ये कार्यक्रम उ.प्र.सरकार के सहयोग से संचालित किया जा रहा है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 0-2 वर्ष के बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण और खास मौकों पर  साबुन से हाथ धोने की आदत को बढ़ावा देना है

इस कार्यक्रम के अंतर्गत माता पिता को बच्चों के लालन पालन  में टीकाकरण और साबुन से हांथ धोने सहित अच्छे पोषण साफ सफाई और उमर के अनुसार  बौद्धिक विकाश से जुड़ी गतिविधियां आदि अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु नए उपयोग का प्रयोग किया जाता है

साथ ही साथ करोना महामारी से बचाव के लिए उचित व्यवहारों जैसे कि 2 गज की दूरी,मास्क का उपयोग करें, साबुन से दिन में कई बार हाथ धोना  करोना टिकाकरण को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है।।

इसी क्रम में आज लक्ष्मण पुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरगपुर में ग्राम प्रधान व सफल शुरुआत कार्यक्रम के सहयोग से एक अनप्राशन व गोदभराई संगोष्ठी का  आयोजन प्राथमिक पाठशाला खरगपुर में किया गया कार्यक्रम में  बाल विकाश परियोजना से बाल विकाश परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता सिंह व मुख्य सेविका शशिप्रभा  ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में आँगनवाड़ी कुसुम आशा संगिनि सरस्वती सरोज व आशा  प्रमिला ने बताया कि मैं अपने कार्य मे सफल शुरुआत के टूल का प्रयोग करके लोगों को बहुत बेहतर तरीके से सफल परवरिश के लिए प्रेरित कर पा रही हूँ अब लोग हमारी बातों को आसानी से समझने लगे है.!

और लाभार्थी इंद्रावती और विमला ने बताया कि  हमारी आशा दीदी व आँगनवाड़ी ने हमारे बच्चे की सफल परवरिश के लिए 2 टूल दिए जिससे हम खाश मौके पर हाँथ धोना पूरी तरह सीख गए है और समय से टीकाकरण भी करवाने लगे है.अब हमें पता चल गया है कि हम अपने बच्चे को 6 माह तक सिर्फ माँ का दूध और 6 माह के बाद मां के दूध के साथ साथ ऊपरी आहार भी देंगें।

इसी कणी में आज ग्राम प्रधान व सफल शुरुआत कार्यक्रम के माध्यम से हमारे गाँव के 35 लाभार्थी को निशुल्क 30 कटोरी(250 ग्राम) की दिया गया, 5 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कार्यक्रम करवाया गया साथ ही साथ माँ के दूध के साथ साथ ऊपरी आहार कितना देना है इसके लिए समझाया भी गया साथ ही साथ निश्चित समय पर सम्पूर्ण टीकाकरण और बच्चे के लालन पालन में मां के साथ ही साथ पिता की भूमिका भी बहुत जरूरी है जिसपर कार्यक्रम के श्रेत्रीय समन्यवयक मनोज कुमार सिंह ने विशेष प्रकाश डाला..!!

कार्यक्रम के इसी कणी में ग्राम प्रधान राम सेवक जी ने अपने गाँव के 0 से 2 साल के बच्चों के सभी माता पिता को सफल शुरुआत की 4 बुनियादी बातों के बारे में प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में जगदीशपुर गाँव के 0 से 2 वर्ष के बच्चों के माता पिता व सफल शुरुआत के जिला समन्वयक उमेंश तिवारी ,प्रशिक्षक कृष्ण मुरारी व ब्लॉक समन्यवयक सुभाष व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार चौधरी जी  भी उपस्थित रहे.!

टिप्पणियाँ