*लखनऊ-*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*तीन आईएएस अफसरों के खिलाफ CBI ने मुक्कदमा किया दर्ज*
UPPCL में हुए 22 अरब के PF घोटाले की जांच कर रही CBI ने ऊर्जा विभाग मे तैनात रहे 3 IAS के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी।
घोटाले के दौरान IAS संजय अग्रवाल,IAS आलोक कुमार प्रथम, IAS अपर्णा यू इस विभाग में तैनात थीं।
सीएम योगी ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।