निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 128 रोगी लाभान्वित



ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 128 रोगी लाभान्वित   

कुशलगढ़-- स्व. घेवरलालजी लुणावत की स्मृति में विमलचंद लुणावत परिवार के सौजन्य से जिला आयूर्वेद चिकित्सालय बांसवाड़ा की ओर से पोटलिया बाय पास गौरवपथ स्थित राजकीय आयूर्वेद औषधालय पर आयोजित एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में 128 मरीजों को लाभान्वित किया गया। शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। स्थानीय औषधालय प्रभारी डॉ मदनलाल जांगिड़ ने बताया कि शिविर में पंचकर्म विधि द्वारा अग्निकर्म से जोड़ो का दर्द, सायटिका, कमर दर्द, घुटनो का दर्द, एडी के दर्द का इलाज किया गया। वही विभिन्न बीमारियां जैसे खांसी, जुकाम, बुखार, पाईल्स आदि के मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ सौरभ गांधी, डॉ निखिल जैन ने अपनी सेवाएं दी तथा कम्पाउंडर बाबूलाल रावत, अनुज शर्मा, जिथिंग रावत, परिचारक वनिता परमार, रविन्द्र,प्रकाश ने सहयोग दिया। शिविर में पेंशनर  समाज अध्यक्ष नरेश त्रिवेदी, सचिव नटवर सिंह राठौड़, हरेन्द्र पाठक, आदि सदस्यों ने भी सहयोग दिया।

टिप्पणियाँ