जांजगीर जिले के किसान , युवा , और मजदूरो की समस्या व मांगो को लेकर विशाल चक्काजाम आन्दोलन 16 को*

 *जांजगीर जिले के किसान , युवा , और मजदूरो की समस्या व मांगो को लेकर विशाल चक्काजाम आन्दोलन 16 को*



युवा सामाजिक कार्यकर्ता त्रिदेव राय ने जिलाधीश के नाम मालखरौदा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


जांजगीर चाम्पा - जिले के युवा सामाजिक कार्यकर्ता त्रिदेव राय ने 11 फरवरी को जिलाधीश को लिखित शिकायत करते हुए लिखा कि उनके द्वारा वर्ष 2018 से लेकर लगातार आम जनता की समस्या व मांगो को लेकर शासन - प्रशासन को अगवत करते रहे है परन्तु बावजूद इसे संविधानिक तौर पर जायज मांगो की अनदेखा कर सौतेला व्यवहार करते है है समस्या को लेकर मांग पूरी ना होने के कारण जिले के किसान , मजदूर ' युवा व आम जनता काफी आक्रोशित है जिसको ध्यान मे रखते है त्रिदेव राय द्वारा मांगो को लेकर 16 फरवरी दोपहर 12:00 नरियरा मिरौनी मोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर जक्का जाम कर किसानो के जायज मांगो पर शासन - प्रशासन ध्यान आकर्षित करना चाहते है और भारी जनसैलाब के साथ चक्काजाम कि तैय्यारी मे जुट गए है


प्रमुख मांगे -


(1)  नरियरा सचिव हीरालाल सारथी  5 -7 साल से एक ही ग्राम पंचायत मे पदस्थ तथा शासकीय निमार्ण कार्य मे गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग करता है तथा दबंगई दिखाते हुए मनमानी करता है जिससे ग्रामीण आक्रोषित है अत: उसे हटाया जाए


(2 ) नरियरा से मिरौनी एवं रनपोटा से मिरौनी को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिसे लेकर वर्ष 2018 मे ज्ञापन सौंप धरना भी किया जा चुका है अतः एक माह के भीतर मरम्मत व 6 माह के भीतर  नवीनीकरण किया जाए


(3) कोरोना प्रकरण के कारण इस वर्ष राज्य के स्कूल कॉलेज सही ढंग से ना खुलने के कारण छात्राएं परीक्षा के लिए तैयार नही है परन्तु शासन द्वारा अचानक से ऑफ लाईन परीक्षा कि घोषणा कर दिया जो छात्र छात्राओं के साथ अन्याय है अत: पूर्व वर्षो कि भांति इस वर्ष भी आनलाईन परीक्षा लिया जाए


(4 ) जांजगीर चाम्पा जिले मे जिन -जिन किसानो का जमीन पर नहर व रोड़ बनाया गया है तथा मुआवजा नही किया गया है ऐसे किसानो को तत्काल मुआवजा राशि प्रदान किया जाए 


(5) हसौद शराब दुकान को सड़क से जुड़ा हुआ है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है व स्कूल आने जाने वाले छात्र - छात्राएं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है अतः शराब दुकान को सड़क से हटाकर मैदानी क्षेत्र मे स्थांतरित किया जाए


ऐसे ही जिले के अनेको जनहित के मुद्दों पर आन्दोलन कि चेतावनी दिया

टिप्पणियाँ