3 प्रकरण अलग-अलगकर दर्ज कर 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर ₹22710 जुआ राशि बरामद की

 *कुशलगढ़  कस्बा कुशलगढ़ में अवैध रूप चल रहे जुए सट्टे चलाने वाले व्यक्तियों को पुलिस वह डीएटी टीम बांसवाड़ा की ने की बड़ी कार्रवाई*

3 प्रकरण अलग-अलगकर दर्ज कर 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर ₹22710 जुआ राशि बरामद की


*ललित गोलेछा  की रिपोर्ट*

सीआई प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जुआ सट्टा खेलने वालों को धरपकड़ हेतु जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी कुशलगढ़पुलिस उप अधीक्षक बलवीर सिंह मीणा के निर्देश पर आज कुशलगढ़ पुलिस और डीएटी  टीम बांसवाड़ा व सीआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में  डीएटी बांसवाड़ा द्वारा कस्बा की सब्जी मंडी में दबिश दी जाकर संयुक्त कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए रुपयों की खाई  वाली करने वाले 15 व्यक्तियों को तीन जगह से गिरफ्तार किया  आरोपियों के पास से 22710 रुपया बरामद किए बरामद किए आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 आरपीजीओ में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है

सीआई प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी में रमेश सेन, इरफान अहमद ,शफीक मोहम्मद ,लगजी कटारा  ,      गटूलाल ,नगीन ,धनपाल, विजय मानसिंह, माजिद, मांगिया खेमचंद कालू सिंह वीरमदेव, लक्ष्मण, को गिरफ्तार किया

टिप्पणियाँ