सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रतापगढ़ में एसपी की सक्रियता से चुनावी स्टंट के साजिश का पर्दाफाश !
कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव द्वारा हमला कराने की साजिश के आरोपों के मामले का एसपी सतपाल अंतिल ने किया खुलासा,
सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपो को पुलिस ने सिरे से किया खारिज,
पिस्टल के साथ युवक आशु को गिरफ्तार किया गया---एसपी सतपाल अंतिल
मीरा भवन के चाय की दुकान पर चाय पीने गया था युवक--एसपी सतपाल अंतिल
युवक ने चाय दुकानदार को धमकाया,दुकान बंद करने की धमकी दी---एसपी सतपाल
चाय की दुकान पर दुकानदार को धमका रहा युवक को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,
गिरफ्तार युवक ने दिन में ज्यादा शराब पी इसकी पुष्टि हुई---एसपी सतपाल
पुलिस टीम ने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज,सीडीआर,शराब के दुकानदार से गहना से मामले में तफ्तीश किया----एसपी सतपाल
सपा प्रत्याशी के आरोपों की पुष्टि नही हुई है---एसपी सतपाल अंतिल
गिरफ्तार व्यक्ति का सपा प्रत्याशी के आरोपों से नही निकला कोई संबंध,
एसपी सतपाल अंतिल ने एएसपी पूर्वी,सीओ सिटी,एसओजी,की टीम लगाकर कुछ ही घंटों में मामले का कराया पर्दाफाश,
सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने हमले की साजिश का आरोप लगाकर नगर कोतवाली का किया था घेराव,
राजा भैया,अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल से जान का खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की थी माँग,
गिरफ्तार युवक पर फायरिंग करने का लगाया था आरोप,
शोसल मीडिया पर सपा प्रत्याशी के हत्या का प्रयास की फैल गयी थी खबर,