स्काउट प्रकृति से हुए रूबरू

 स्काउट प्रकृति से हुए रूबरू



राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में बाबा मीठा राम धाम डोकन में चल रहे द्वितीय व तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन हाइक का आयोजन किया गया। स्थानीय संघ पाटन के सचिव शिशपाल सैनी ने बताया की हाइक के दौरान  स्काउट्स प्रकृति से रूबरू हुए तथा दिशा ज्ञान , खोज के चिन्ह आदि का भरपूर उपयोग करते हुए अपने गंतव्य स्थान कुण्डाल  धाम  पहुंचे तथा विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे पशु पक्षी आदि का अवलोकन किया । प्रथम प्रहर के दौरान महेश कुमार योगी ,हजारीलाल देहरान, शिशपाल सैनी तथा इंद्राज यादव द्वारा तृतीय सोपान की गांठे दिशा ज्ञान तथा खोज के चिन्हों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सुगाराम गुर्जर मुकेश सिंह तंवर, महेश लाल मीणा ,बृज किशोर मीणा, मनोज कुमार, कन्हैया लाल ,दाताराम ब्रह्माणी ,रामशरण मीणा, मक्खन लाल यादव आदि ट्रेनिंग काउंसलर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

टिप्पणियाँ