*नगर के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करें खड़िया*
*पूर्व पालिका बोर्ड और वर्तमान पालिका बोर्ड की गार्डन जनता के लिए सौगात है डामोर*
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*
*कुशलगढ़ नगर पालिका द्वारा गौरव पथ पर निर्मित आकर्षक गार्डन का उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया*
ने कहा कि पालिका बोर्ड ने गार्डन व्यवस्थित बनाकर क्षेत्रवासियों को जो सौगात दी है सराहनीय है साथही हम महानगरों में जाकर गार्डन में बैठकर जो सुखद अनुभव करते थे वह आज हमें इस गार्डन मिलेगा
विकास कार्य में हम सबको साथ लेकर बिना भेदभाव से सबको मिलकर कार्य करना होगा तो हम नगर वासियों को सौगात दे सकते हैं
*समारोह के अध्यक्ष पूर्व सांसद सचिव भीमा भाई डामोर* ने कहा कि पूर्व भाजपा नपाबोर्ड के अध्यक्ष रेखा जोशी के कार्यकाल में इस गार्डन की नींव रखी गई थी और आज इसका मूर्त रूप और सुव्यवस्थित गार्डन बनाकर कुशलगढ़ को सौगात दी है इसके लिए वर्तमान बोर्ड अध्यक्ष बबलू भाई उपाध्यक्ष नितेश बैरागी और प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खाबीया सहित पार्षदों का धन्यवाद देते
हैं उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की जो योजना जो विकास ग्रामीण गौरव पथ और शहरी गौरव पथ से आज हम सुखद अनुभव कर रहे हैं
*पूर्व पालिका अध्यक्ष रेखा जोशी* ने कहा कि हमारे बोर्ड के कार्यकाल में इस गार्डन की नींव रखी गई थी वर्तमान बोर्ड के अध्यक्ष बबलू भाई उपाध्यक्ष नितेश बैरागी के अथक प्रयासों से यह गार्डन आज जनता को नई सौगात दे रहा है धन्यवाद के पात्र हैं
*नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा* ने कहा कि हमारा बोर्डजनता की आकांक्षा पर खरा उतरेगा बोर्ड का सोच कि नगर विकास हो
*नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* ने कहा कि पूर्व बोर्ड अध्यक्ष रेखा जोशी पालिका उपाध्यक्ष लीला पडियार के कार्यकाल में इस गार्डन की नींव रखी गई थी आज वर्तमान बोर्ड ने इस को मूर्त रूप देने में जो कार्य किया है जनता यह गार्डन समर्पित किया जा रहा है उन्हें कहा कि इस गार्डन को बनाने में हमारे ठेकेदारों और कर्मियों ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है
*समारोह में प्रधान कन्हिग रावत* ने कहा कि बोर्ड उन्हें जो जनता को गार्डन की सौगात दी है वह साधुवाद के प्रतीक है
समारोह में
*अधिशासी अधिकारी विजेश पंड्या नेता प्रतिपक्ष रजनीकांत खबरिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुखलाल सेट पार्षद दिनेश परिहार प्रियंका राठौड़ राखी बहन प्रेमलता राहुल भोई सारिका ट्रेलर महेंद्र भाई शाह महावीर कोठारी जोशना बहन पंड्या जेनब चूड़ीवाला साफिया कौसर आदिति टेलर पायल पंड्या शंकरलाल भाई भाजपा वरिष्ठ नेता कमलेश भाई कावड़िया जिनेंद्र सेठिया उद्योगपति मुकेश अग्रवाल रोटरी क्लब के सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा सीए पथिक मेहता हरेंद्र पाठक हेमेंद्र पंड्या कमलेश टेलर नर्मता चोर्डिया निर्मला बाग अनमोल इंफ्रा प्रोजेक्ट के कलसिंह डामोर प्रीतेश *पडियार राहुल भटेवरा हेमेंद्र* *पंड्या* बुद्धि लाल शाह
*आदि उपस्थित थे*