काशी में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध,मुदिता कपूर ने भावुक होकर की ये अपील*

 *काशी में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध,मुदिता कपूर ने भावुक होकर की ये अपील*


सुभाष तिवारी लखनऊ

वाराणसी।शहर दक्षिणी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध अब तेज होता जा रहा है।ऐसे में मुदिता कपूर ने भावुक होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपना भाई बताते हुए लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे के साथ मार्मिक अपील करते हुए कहा कि, इस बेटी को भी वे एक मौका दें।


शहर दक्षिणी विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि मेरे प्रत्याशी घोषित होने का विरोध करने वाले सभी लोगो से मैं यही कहना चाहती हूं कि मैं काशी की बेटी हूं मुझ पर कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी ने भरोसा किया है, और मैं यही कहना चाहती हूं कि मेरे उदाहरण स्वरूप काशी की हर बेटी को मौका मिलना चाहिए, ताकि वे अपने शहर के लिए कुछ कर सकें और नारी सशक्तिकरण को और मजबूत कर सके।


मुदिता ने कहा कि हमारी बहन बेटियां घर से बाहर निकलें नारी सहभागिता को दिखाए।मेरा विरोध करने वाले सभी मेरे भाइयों से मैं कहना चाहती हूं कि हम सब को साथ मिलकर चलना है।मिलकर चलेंगे तो संघटन एकजुट रहेगा, तो जिन मुद्दों की हम बात कर रहे हैं और इस आवाज को जहां तक हम ले जाना चाहते हैं। वहीं तक आवाज जाएगी।मुझे लगता है मेरे सारे भाई लोग मेरा साथ जरूर देंगे। मैं इसी सकारात्मक विचार के साथ आगे बढ़ रही हूं।

टिप्पणियाँ