सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के कांग्रेस पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया* को ज्ञापन देकर सज्जनगढ़ उपखंड मुख्यालय पर मुंसिफ न्यायालय कोर्ट खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन

*कुशलगढ सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के कांग्रेस पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया*

 को ज्ञापन देकर सज्जनगढ़ उपखंड मुख्यालय पर मुंसिफ न्यायालय कोर्ट खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन



*कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत भाई बावड़ी त्रिलोचन भगत एडवोकेट  हर्षवर्धन पटेल मनिष कलाल गिरीश कलाल संदीप वकील पीयूष जाटव रोहित को विशाल कलाल*


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*

 सहित ग्रामीणों ने

*क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया* को ज्ञापन देकर बता अवगत कराया कि सज्जनगढ़ पंचायत समिति उपखंड मुख्यालय है जहां मुंसिफ न्यायालय जी एम कोर्ट खोलने से एक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आर्थिक व समय की बचत होगी उन्होंने बताया कि सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 35 ग्राम पंचायत हैं आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़ा क्षेत्र है सज्जनगढ़ से कुशलगड़ की दूरी 30 किलोमीटर है ऐसे में कुशलगढ़ न्यायालय जीएम कोर्ट  कैंप एडीजे कोर्ट लंबे समय से संचालित हो रही है प्राप्त जानकारी अनुसार कुशलगढ़ कैंप कोर्ट को एडीजे कोर्ट को एडीजे कोर्ट स्थाई की जानकारी प्राप्त हुई है कुशलगढ़ न्यायालय में 2500 प्रकरण लंबित है ऐसी स्थिति में 1500 प्रकरण सज्जनगढ़ क्षेत्र के हैं इन मुकदमों में सज्जनगढ़ मुख्यालय से ग्रामीणों को न्याय पाने के लिए 30 किलोमीटर  न्यायालय   कुशलगढ़ आना पड़ता है जहां परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सज्जनगढ़ पंचायत समिति की सागवा हैजा मालगुडी इटाला कलिंजरा थाना के अंतर्गत की दूरी कुशलगढ़ से 35 किलोमीटर से अधिक दूरी है

एडवोकेट हर्षवर्धन कलालने बताया कि जी एम कोर्ट सज्जनगढ़ खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा

जिस पर *क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया* ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान के लिए में सदैव तत्पर हूं

चंडीगढ़ में मुंसिफ न्यायालय जी एम कोर्ट खोलने के लिए मैं मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत से आग्रह करूंगी कि हमारे क्षेत्र के बाशिंदों को परेशानी का सामना ना करना पड़े और जीएम कोर्ट सज्जनगढ़ खोलने का शीघ्र आदेश पर मिले यह प्रयास करूंगी

टिप्पणियाँ