**मौनी अमावस्या पर आस्था का उमड़ा जन सैलाब, लाखों लोग संगम में कर चुके हैं स्नान**
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराजः माघ मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भारी संख्या में स्नानार्थियों ने संगम में डुबकी लगाई और अपनी मनोकामना प्राप्ति के लिए मां गंगा से याचना की ।
हाड़ कंपाती ठंड और कोहरे को मात देते हुए हुए श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान प्रारम्भ कर दिया था। अभी तक के अनुमान के अनुसार लगभग 40 लाख लोगों ने स्नान कर लिया है।
मेला क्षेत्र 641 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है और यहाँ कोविड़ प्रोटोकॉल के अनुसार व्यापक इंतजाम किए गए हैं। भीड़ को देखते हुए इस पर्व के लिए एंट्री गेट 16 से बढ़ाकर 21 किए गए हैं। साथ ही घाट को फैलाकर 6 किमी लंबा कर दिया है।
मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है। वाहनों को बकायदा वाहन स्टैंडों पर खड़ा करने की व्यवस्था है और डायवर्जन की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी श्रद्धालु या स्थानार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो ।