एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चुडादा कुशलगढ़ को दिया श्रेष्ठ जनजाति ग्रुप का प्रशस्ति पत्र

 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चुडादा कुशलगढ़ को दिया श्रेष्ठ जनजाति ग्रुप का प्रशस्ति पत्र




       राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा स्काउट गाइड के संस्थापक  लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के जन्मदिवस पर स्काउट गाइड आंदोलन के जिला स्तरीय विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ कुशलगढ़ के राजकीय एकलव्य मॉडल रेजीडेंसी स्कूल चुडादा कुशलगढ़ को जिले का सर्वश्रेष्ठ जनजाति स्काउट ग्रुप के रूप में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

       स्थानीय संघ कुशलगढ़ के सह सचिव रामदास परमार ने बताया कि कुशलगढ़ के विभिन्न विद्यालयों के छात्र स्काउट गाइड गतिविधि में विगत कई वर्षों से जिले में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं चाहे वह स्थानीय स्तर के कैंप हो या मंडल स्तरीय रेलिया हो या जनजाति के मिनी जंबूरी हो प्रत्येक कार्यक्रम में कुशलगढ़ के स्काउट गाइड भाग लेते रहे हैं इतना ही नहीं कोराना काल में भी स्काउट गाइड ने अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान की है नगर पालिका चुनाव विधानसभा चुनाव ग्राम पंचायत चुनाव इन सभी गतिविधियों में कुशलगढ़ के स्काउट गाइड ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है इसी कारण राजकीय क्लॉक मॉडल आवासीय विद्यालय  चुडादा को जिले के श्रेष्ठ जनजाति स्काउट ग्रुप के रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश जी बुनकर के सानिध्य में राजकीय गोविंद गुरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांसवाड़ा के डॉ राधाकृष्णन सभागार में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

       कुशलगढ़ स्थानीय संघ को श्रेष्ठ जनजाति ग्रुप के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान करने पर स्थानीय संघ के स्काउटर और गाइडर प्रेम प्रकाश जाटव, दिव्या पंड्या, माधवलाल कटारा , मांगीलाल वसुनिया, मिठिया कटारा, मधुबाला राव , मानसिंह गरासिया, यशवंत सिंह चौहान,केलाश लासुण, मनिषा बारिया आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
रघुनाथगढ़ में स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने किया पौधारोपण
चित्र