*डायसीस ऑफ़ लखनऊ बिशप हाउस मुख्यालय के कर्मचारियों ने पीटर बलदेव को लाशों का सौदागर कहा*

 *डायसीस ऑफ़ लखनऊ बिशप हाउस मुख्यालय के कर्मचारियों ने पीटर बलदेव को लाशों का सौदागर कहा* 




 *मृत कर्मचारी को न्याय ना मिलने को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन।* 



 *वेतन और नियुक्ति के मुद्दों को लेकर बिशप हाउस मुख्यालय पर कर किया हंगामा* 

सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज । 


डायसीस ऑफ़ लखनऊ सीएनआई मुख्यालय के कर्मचारी अपने साथी स्व० जॉनसन दास को न्याय दिलाने की ज़िद पर अड़ चुके हैं । कर्मचारियों का कहना है कि पीटर बलदेव लाशों का सौदागर बन चुका है जिसके उत्पीड़न से ना जाने कितने घरों के चिराग़ बुझ चुके हैं । कर्मचारियों ने कहा कि दलितों के साथ उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है और सुनवाई कहीं नहीं हो रही है । गरीब कर्मचारियों को पीटर बलदेव लगातार परेशान कर रहा है । कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उनके पेट और पीठ दोनो पर पीटर बलदेव और उसके सलाहकार की लात पड़ी है । कर्मचारियों ने एक लिखित ज्ञापन ज़िलाधिकारी को भी सौंपागे । डायसीस कर्मचारी यूनीयन संघ के अध्यक्ष सुनील वर्मा ने बोला है कि पीटर बलदेव डायसीस चलाने में लगातार नाकाम रहे हैं । कर्मचारी पीटर बलदेव से बेहद नाराज़ है और अब वह बदलाव चाहते हैं । सुनील के अनुसार कर्मचारियों और दलितों पर पीटर बलदेव द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । साथ ही अगर २५ फ़रवरी तक कर्मचारियों की वेतन और नियुक्ति की माँगे पूरी नहीं होती तो कर्मचारी जिलधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठेंगे और कार्यवाही की माँग करेंगे ।

 महात्मा गांधी मार्ग स्थित बिशप 

 हाउस मुख्यालय पर मुख्य गेट पर सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन किया गया तथा बिशप पीटर तुम वापस जाओ वापस जाओ के नारे लगाए. रमेश कुमार मीडिया प्रभारी ने सभा  को संबोधित करते हुए कहा कि तथाकथित चेयरमैन डॉक्टर पीटर बलदेव बिशप नहीं शैतान है बिशप के ऊपर खबीस का साया आ गया है कर्मचारीगण डॉ बलदेव से मुलाकात करना चाह रहे थे लेकिन उनकी सुरक्षा गार्डों के द्वारा बताया कि  बिशप ऑफ लखनऊ चर्च लेने गए हैं इस कारण आप लोगों से मुलाकात नहीं हो सकती हैं प्रदर्शन करने वालों में गोविंद कुमार रामकृपाल भारतीय  डी रॉय संजय कुमार संजय सिंह विमला देवी राजीव प्रसाद सिद्धार्थ विजय कुमार विश्वास जीत लाल राजू रामचंद्र यादव अशोक कुमार मोहम्मद इस्माइल राकेश कुमार विमला देवी उपस्थित थे



मीडिया प्रभारी डायसिस आफ लखनऊ कर्मचारी यूनियन

टिप्पणियाँ