*ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार, हमले की वजह नही आई सामने*
सुभाष तिवारी लखनऊ
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ है. इस मामले में आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हमलावरों ने 4 राउंड फायरिंग की. 2 बुलेट लगने से ओवैसी की कार के निचले हिस्से में छेद हो गया. ओवैसी सुरक्षित हैं. देर शाम ओवैसी ने कहा कि यह सुनियोजित साजिश है और घटना की जांच होनी चाहिए.
घटना के बाद हमलावर मौके पर हथियार छोड़कर फरार हो गए थे. एक बंदूक में कलावा बंधा था. एक हमलावर को घटना के थोड़ी देर बाद पुलिस ने पकड़ लिया था. उसका नाम सचिन है. वह ग्रेटर नोएडा स्थित पूर्व सीएम मायावती के गांव बादलपुर का रहने वाला है.
देर शाम फरार दूसरे आरोपी शुभम को भी पुलिस ने गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र से अरेस्ट कर लिया है. कुछ पोस्टर में भाजपा नेताओं के साथ उसकी फोटो भी दिख रही है. फेसबुक प्रोफाइल में उसने खुद को देशभक्त सचिन हिंदू बताया है. वहीं, एक फोटो में वह हरा कुर्ता पहने गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के साथ भी दिख रहा है.
ओवैसी ने बताया कि बाइक पर सवार 2 युवकों ने हमला किया है. इसमें एक हुडी और दूसरे ने सफेद जैकेट पहनी हुई थी. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. ओवैसी ने हापुड़ जिले के एडिशनल एसपी से फोन पर बात की. एएसपी ने एक युवक के पकड़े जाने और हथियार बरामद होने की पुष्टि ओवैसी से फोन पर की. वहीं, कुछ सूत्रों ने बताया कि हमलावर युवक खुद वारदात के बाद छिजारसी पुलिस चौकी पहुंचा. हालांकि, उसने हमला क्यों किया. इस बारे में अभी पुलिस ने कुछ नहीं बताया है.