बाड़मेर जैसलमेर जिले के सीमावर्ती गाँव लखा मे पानी की भारी किल्लत

 *बाड़मेर जैसलमेर जिले के  सीमावर्ती गाँव  लखा मे पानी की भारी  किल्लत


एवम कई सुविधाओं से वंचित*


जैसलमेर जिले के गांव लखा मे पानी की भारी किलत है गाँव मे कई सालो से पानी की कमी चलती आ रहीं है पानी के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है आज वर्तमान काल मे गांव के अंदर पानी की पाइपलाइन ही   नही इसलिए पाइप लाइन का कार्य नहीं हो रहा है ग्रामीणों का कहना है अगर घर घर लाइन आ जाये तो ग्रामीणों को पानी की कमी नहीं आएगी गांव के ग्रामीणों का  कहना है पानी की भारी कमी के साथ साथ ग्राम की सड़को की हालत बेहद शतिग्रस्त है और सबसे बड़ी समस्या गांव की कई ढाणीयो मे पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिसे 

पीने योग्य पानी की भारी किल्लत है गांव के ग्रामीण इस बात को लेकर रोष में है   

 

 जो कि समस्या ग्रामीणों को सड़क से आने जाने मे होती है एवम सड़क बहुत ज्यादा शातिग्रस्त होने के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है तो सरकार गांव की इन समस्याओ को बारीकी से ले एवम जल्द ही कोई उपाय करें वरना मजबूर सुरेश राजपुरोहित ने बताया की ग्रामवासियो को धरने पर बैठना पड़ेगा और इसका जिम्मेदार सरकार होगी...

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र