*बाड़मेर जैसलमेर जिले के सीमावर्ती गाँव लखा मे पानी की भारी किल्लत
एवम कई सुविधाओं से वंचित*
जैसलमेर जिले के गांव लखा मे पानी की भारी किलत है गाँव मे कई सालो से पानी की कमी चलती आ रहीं है पानी के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है आज वर्तमान काल मे गांव के अंदर पानी की पाइपलाइन ही नही इसलिए पाइप लाइन का कार्य नहीं हो रहा है ग्रामीणों का कहना है अगर घर घर लाइन आ जाये तो ग्रामीणों को पानी की कमी नहीं आएगी गांव के ग्रामीणों का कहना है पानी की भारी कमी के साथ साथ ग्राम की सड़को की हालत बेहद शतिग्रस्त है और सबसे बड़ी समस्या गांव की कई ढाणीयो मे पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिसे
पीने योग्य पानी की भारी किल्लत है गांव के ग्रामीण इस बात को लेकर रोष में है
जो कि समस्या ग्रामीणों को सड़क से आने जाने मे होती है एवम सड़क बहुत ज्यादा शातिग्रस्त होने के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है तो सरकार गांव की इन समस्याओ को बारीकी से ले एवम जल्द ही कोई उपाय करें वरना मजबूर सुरेश राजपुरोहित ने बताया की ग्रामवासियो को धरने पर बैठना पड़ेगा और इसका जिम्मेदार सरकार होगी...