मसीही समुदाय के लोंगो में भड़का ग़ुस्सा । ईसाई धर्मगुरु और बीपी तिवारी का फूंका पुतला ।

 मसीही समुदाय के लोंगो में भड़का ग़ुस्सा । ईसाई धर्मगुरु और बीपी तिवारी का फूंका पुतला । 




 कर्मचारी की मौत पर शुरू हुआ मसीही समाज का तांडव 

प्रसाशन से गिरफ़्तारी की रखी माँग। 

सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज ।

 डायसीस ऑफ़ लखनऊ , चर्चेज़ ऑफ़ नोर्थ इंडिया के कर्मचारी जॉनसन दास के अंतिम संस्कार के बाद ही ईसाई समुदाय के लोंगों ने ईसाई धर्मगुरु पीटर बलदेव और बी पी तिवारी के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी की माँग को तेज कर दिया है । इसी क्रम में आज जमुना कैंपस चर्च मुट्ठीगंज में भारी संख्या में  मसीही जागृति मंच ईसाई समुदाय इकट्ठा हो कर ईसाई धर्मगुरु बिशप डॉक्टर बल्देव और बी पी तिवारी का पुतला फूंका गया। नैनी ईसाई बस्ती में रहने वाले ईसाइयों ने तथा अन्य चर्चेज़ के लोंगो ने प्रसाशन से इन दोनो की गिरफ़्तारी की माँग किया है । मसीही समुदाय का आरोप है जॉनसन दास को 3 सालों से बिशप उत्पीड़न कर रहा था ।  नेशनल एनसीएलटी कोर्ट के आदेश के बावजूद भी ना सैलरी दिया गया ना नौकरी पर वापस रखा गया जिसको लेकर जॉनसन दास हमेशा परेशान रहते थे । मसीही समाज के लोंगों के इस विरोध को देखकर थोड़े ही समय में आस-पास के चुनाव प्रचार में जुटे अन्य राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन देना शुरू कर दिया । और प्रसाशन से गिरफ़्तारी की माँग के साथ-साथ परिवार को न्याय दिलाने की माँग करने लगे । मसीही समुदाय के लोंगो का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है । उन्होंने आरोप लगाया कि बीपी तिवारी और पीटर बलदेव ने मिल कर डायसीस के लोंगों को आत्महत्या तक करने पर मजबूर कर दिया है । सरकारी आदेशों का खिलवाड़ बना कर रखा गया है ।

 पुतला दहन का नेतृत्व माइकल डेनियल प्रदेश अध्यक्ष मशीह जागृति मंच की ओर से किया गया संचालन सुनील एस डेनियल द्वारा किया गया.. पुतला दहन में स्समाज के लोगों ने जमकर बिशप डॉक्टर पीटर बलदेव मुर्दाबाद बी पी तिवारी मुर्दाबाद के नारे लगा कर अपना विरोध दर्ज किया गया

टिप्पणियाँ