*महोखरी बूथ पर पर जिला पंचायत सदस्य के साथ हुई मारपीट*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*प्रतापगढ़ पट्टी*
दूसरे दल के लोगों के ऊपर लगा रहे हैं आरोप
बाबा बेलखरनाथ विकासखंड अंतर्गत महोखरी गांव बूथ पर फूल चंद मिश्रा के रनिंग एजेंट पवन सरोज गए हुए थे उनका आरोप है कि बूथ के 100 मीटर आगे पहुंचे थे कुछ लोग आ गए और उनको गालियां देते हुए मारे पीटे और उनकी गाड़ी तो डालें लोगों का भीड़ वहा जमा होने लगी प्रशासन की सतर्कता से बवाल होते होते बचा । फिलहाल बूथ पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद व्यवस्था है ।