**सिपाही को गोली मारने वाला लापरवाह दरोगा सस्पेंड, दो शराबी सिपाही भी नपे, एसएसपी ने की कार्यवाही**
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराजः साउथ मलाका चौकी प्रभारी दरोगा दिनेश यादव को अपने एक अन्य साथी पुलिसकर्मी की जान जोखिम में डालने के आरोप में शनिवार शाम निलम्बित कर दिया गया है ।
चौकी इंचार्ज दिनेश यादव पिस्टल में मैगजीन लोड कर रहा था जब उससे फायर हो गई। गोली पास खड़े सिपाही दिनेश यादव के पैर में लग गईं जिसके बाद सिपाही के पैर का ऑपरेशन करना पड़ा।
एसएसपी अजय कुमार ने कहा की पुलिसकर्मियों को बहुत गहराई से, बारीकी से, असलहों की हैंडलिंग, निरीक्षण एवं रख रखाव का प्रशिक्षण दिया जाता है। परन्तु दारोगा दिनेश यादव ने घोर लापरवाही का परिचय दिया है।
उन्होंने कहा कि दरोगा ने एक अन्य साथी पुलिस कर्मी की जान ही जोखिम में डाल दी, जिसे बहुत गंभीरता से लिया गया है जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है । इस पूरे प्रकरण की जाँच एसपी यमुनापार करेंगे।
इसी तरह माण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत तैनात मुख्य आरक्षी राम दरस सिंह यादव और
आरक्षी राजकुमार चौरसिया
को ऑन ड्यूटी शराब पीने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है।
साथ ही फ़ॉलोवर (अनुचर), चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी शराब का सेवन करके अभद्रता करने के आरोप के चलते तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है ।
उन्होंने कहा आम जनमानस से अभद्रता ऑन ड्यूटी अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार, कदाचार तथा अपराधियों से साठ गाँठ करने वाले पुलिस कर्मियों को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ़, नेक और उम्दा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का सपोर्ट करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।