मानवता की मिसाल पेस
गोविंदगढ़ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं महिला को करवाया भर्ती
चौमू. जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत देखने को मिली गोविंदगढ़ में सोमवार चौमू नगरपालिका के पूर्व पार्षद हनुमान गौरा मानवता का एक फर्ज निभाया जानकारी के अनुसार ग्राम गोविंदगढ़ स्थित रामगोपाल कानूनगो स्टेडियम के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण अचानक महिला मोटरसाइकिल से नीचे गिरने से घायल हो गई घायल महिला को पूर्व पार्षद हनुमान गौरा ने अपनी गाड़ी में बैठाकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया और चिकित्सकों से महिला का प्राथमिक उपचार करवाया महिला ग्राम हस्त्रेड़ा स्थित विजयनगर की रहने वाली है