सुभाष तिवारी लखनऊ
रानीगंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद डॉ आर के वर्मा ने संभाली चुनाव की कमान ।
दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में ।
रानीगंज के दुर्गागंज, मेढ़ौली, चकसारा, पावर हाउस एवं विशम्भरपुर में किया जनसम्पर्क ।
विशम्भपुर में ग्रामीणों ने आर के वर्मा के साथ काफिले में शामिल क्षेत्र के कुछ ब्यक्तियों पर दलाली का आरोप लगाते हुए जताया विरोध ।
डॉ आर के वर्मा ने कहा कि पार्टी में दलालों की नही है कोई जगह क्षेत्र की जनता के अनुसार ही होंगे कार्य ।
क्षेत्रवासियों के मान सम्मान के साथ नही होगा खिलवाड़,
सुशासन व क्षेत्र के विकास पर होगा कार्य ।
इसके पहले सपा ने रानीगंज से विनोद दूबे को बनाया था प्रत्याशी ।
सपा ने रानीगंज में विनोद दूबे का टिकट काटकर डॉ आर के वर्मा पर जताया भरोसा ।
फिलहाल रानीगंज विधानसभा में भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी की नही की घोषणा ।
जब कि बसपा ने अजय यादव को सबसे पहले रानीगंज का बनाया है प्रत्याशी ।
टिकट के उलटफेर के कारण रानीगंज क्षेत्र के मतदाताओं में असमंजस की स्थिति बरकरार ।