कर्नाटक मे बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारो की शीध्र गिरफ्तारी,

 कुशलगढ़ 


*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

हिन्दू यूवा वाहिनी, बजरंग दल विश्व हिन्दू  परिषद की और से राष्ट्रपति के नाम से ग्यापन दे कर कर्नाटक मे बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारो की शीध्र गिरफ्तारी,



करने मोब लिंचिग की उचित धाराऔ मे मुकदमा कायमी,दोषीयो को फांसी दिये जाने, पीडित के परिवार को 1करोड रूपया मुआवजा व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की मांग की गई! हिन्दू यूवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि सीमी जैसे प्रतिबंधित संगठन नाम बदल कर देश मे   आतंकी घटनाऔ को अंजाम दे रहे है एवं हिन्दूऔ की हत्याऐ करके देश का सामाजिक सौहार्द बिगाडना चाहते है को चिन्हित करते प्रतिबंध लगाये जाने एवं दोषीयो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता होना बताया! ग्यापन देने मे हिन्दू यूवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष हरिश पटेल, जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट मनोज कलाल, जिला प्रवक्ता कुलदीप पासवान, हिमेश शर्मा, योगेश सोनी, हार्दीक जैन, विक्रम बुनकर, विकास भट्ट, जूगनू जोशी, गोपाल पाटीदार, एवं विभिन्न गांवो से आये कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

टिप्पणियाँ
Popular posts
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
रघुनाथगढ़ में स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने किया पौधारोपण
चित्र