कुशलगढ़
*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
हिन्दू यूवा वाहिनी, बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद की और से राष्ट्रपति के नाम से ग्यापन दे कर कर्नाटक मे बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारो की शीध्र गिरफ्तारी,
करने मोब लिंचिग की उचित धाराऔ मे मुकदमा कायमी,दोषीयो को फांसी दिये जाने, पीडित के परिवार को 1करोड रूपया मुआवजा व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की मांग की गई! हिन्दू यूवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि सीमी जैसे प्रतिबंधित संगठन नाम बदल कर देश मे आतंकी घटनाऔ को अंजाम दे रहे है एवं हिन्दूऔ की हत्याऐ करके देश का सामाजिक सौहार्द बिगाडना चाहते है को चिन्हित करते प्रतिबंध लगाये जाने एवं दोषीयो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता होना बताया! ग्यापन देने मे हिन्दू यूवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष हरिश पटेल, जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट मनोज कलाल, जिला प्रवक्ता कुलदीप पासवान, हिमेश शर्मा, योगेश सोनी, हार्दीक जैन, विक्रम बुनकर, विकास भट्ट, जूगनू जोशी, गोपाल पाटीदार, एवं विभिन्न गांवो से आये कार्यकर्ता उपस्थित रहे!