कुंडा दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में पुलिस ने एक पक्ष पर कार्यवाई की लेकिन दूसरे पक्ष की नही सुन रही फरियाद, थाने से भगाया।


सुभाष तिवारी लखनऊ


कुंडा  दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में पुलिस ने एक पक्ष पर कार्यवाई की लेकिन दूसरे पक्ष की नही सुन रही फरियाद, थाने से भगाया।



कुंडा पुलिस पर बड़ा सवाल, पीड़ित दलित महिला को शिकायत करने पर थाने से डाट धमका कर क्यो भगाया,।


महिला न्याय पाने के लिए कुंडा सीओ से लेकर एसपी प्रतापगढ़,आईजी, डीजीपी तक कि मामले की शिकायत लेकिन नही मिल रहा न्याय।


दबंगों के हौसले बुलंद, दलित महिला व उसके परिजनों को मारपीटकर किया घायल,।


खेत मे निराई कर रही दलित महिला को गांव के दबंगो ने मा-बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडे से जमकर पीटा।


दबंगो द्वारा दलित महिला की पिटाई देख जब महिला के घर वाले बीच बचाव करने पहुचे तो दबंगो ने महिला के परिजनों को भी जमकर पीटा।


दबंगो द्वारा मारपीट में दलित महिला के साथ साथ कई लोग गम्भीर रूप से चोटिल हो गए।


गांव के दबंगो के खिलाफ कार्यवाई के लिए दलित महिला अपने मासूम बच्चे को गोद मे लेकर कोतवाली के चक्कर लगा रही है लेकिन कुंडा पुलिस दबंगो पर कोई कार्यवाई नही कर रही है।


पीड़ित दलित महिला ने गाँव के असगर अली व पोनू पुत्र अकबर, अकबर अली पुत्र बाकर, के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली में देकर न्याय की मांग की लेकिन पुलिस कोई कार्यवाई नही कर रही है।


अब ऐसे में एक बड़ा सवाल कुंडा पुलिस पर खड़ा होता है कि पुलिस मजलूमों को न्याय दिलाने के लिए है य दबंगो का साथ निभाने के लिए।


अब देखना है कि पीड़ित महिला के साथ न्याय होता है य पुलिस ले देकर मामला रफा दफा कर देगी।


पूरा मामला कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बसवाही गांव का है जहां दबंगो ने दलित महिला व उसके परिजनों को मारपीटकर घायल कर दिया है।

टिप्पणियाँ