स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर व रोवर निपुण प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिवस पर पंचायत समिति दातारामगढ़ की प्रधान श्रीमती गेंद कवर के प्रतिनिधि श्री प्रभु सिंह शेखावत सरपंच मोटलावास ने ध्वजारोहण किया।

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ दांता ट्रेनिंग सेंटर बनाथला पर आयोजित टोली नायक, द्वितीय ,तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर, अनुसूचित जाति  बालक बालिका स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर व रोवर निपुण प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिवस पर पंचायत समिति दातारामगढ़ की प्रधान श्रीमती गेंद कवर के प्रतिनिधि श्री प्रभु सिंह शेखावत सरपंच मोटलावास ने ध्वजारोहण किया।


स्थानीय संघ दांता के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती नीलम शर्मा प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दांता ने शाब्दिक स्वागत किया। स्थानीय संघ दांता के सचिव श्री राम लाल चौधरी ने बताया कि श्री प्रभु सिंह शेखावत ने अपनी ओर से ₹51000 ट्रेनिंग सेंटर के विकास हेतु देने की घोषणा की । साथ ही शिविर का अवलोकन कलर पार्टी की अगवानी में किया । स्काउट्स गाइड्स द्वारा बनाए गए गैजेट्स की प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री प्रभु दयाल कुमावत ट्रेनिंग काउंसलर, श्री फूल मोहम्मद सहायक सचिव ,श्री हेमराज कुमावत ,श्री बाबूलाल कुमावत ,श्री चंद्रा राम देवंदा,श्री जगदीश प्रसाद कुमावत, श्री प्रहलाद शर्मा, श्री श्रवण लाल कुमावत, श्री मोहनलाल सुखाड़िया, श्री अजय कुमार डमोलिया ,श्री संजय रोहिल,श्री मनोज कुमावत, श्री अंकित कुमावत, श्री दिनेश  कुमावत, श्री जगदीश प्रसाद मीणा ,श्री गजानन्द मौर्य ,श्री हीरालाल पवार, श्री प्रभुदयाल गर्वा,श्रीमती रुकमणी कसाना  उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
रघुनाथगढ़ में स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने किया पौधारोपण
चित्र