कृषि विभाग जैजैपुर के ठठारी मे प्रदर्शन के नाम पर गेंहू घोटाला मामले पर दोषियों पर अब तक कार्यवाही नही !


 कृषि विभाग जैजैपुर के ठठारी मे प्रदर्शन के नाम पर गेंहू घोटाला मामले पर दोषियों पर अब तक कार्यवाही नही !


उप संचालक कृषि और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के मिलीभगत के कारण कार्यवाही करने में विलंब

 

जांजगीर/ जैजैपुर ब्लाक मुख्यालय अधिकतर विभागों मे बड़े -बड़े घोटाले हो रहा है. जिसमे कई घोटालों मे नगर व क्षेत्र के रसूखदार लोगो के संलिप्तता से इंकार नही किया जा सकता. वहीं नेताओं के उदासीनता के वजह से कसूरवार अधिकारी कर्मचारी बड़े घोटाले करके भी सीना तान कर वर्षों से सरकारी कार्यालयों मे जमे हुए है. वर्ष 2022 मे ग्राम ठठारी में 42 एकड़ जमीन में गेहूं की प्रदर्शन के लिए बीज उपलब्ध कराया गया जिस गेंहू बीज को किसानों को निशुल्क देकर गेंहू की फसल लगाना था लेकिन किसानों को वास्तव में बीज वितरण किया गया या मार्केट में बेच दिया गया यह जांच की विषय है फिर हाल कलेक्टर से शिकायत किया गया है लेकिन जांच ठंडे बस्ते में चल रहा है चोर चोर मसोरे भाई की तरह यह विभाग हो गया है सभी की मिलीभगत से यह कारनामा हुआ है ठठारी मे गेंहू प्रदर्शन मे अगर फर्जी किसानों का नाम और रकबा दर्ज किया होगा और जमीनी स्तर पर फसल नही लगाया होगा तत्कालीन प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के खिलाफ अपराध दर्ज होना चाहिए शिकायत मे मामला सही पाए जाने पर एफआईआर होना ही चाहिए . 


*उप संचालक कृषि अधिकारी का दावा*

 कृषि विभाग का वर्ष 2022 का है कार्यालय मे खबर है शासन द्वारा किसानों को गेंहू बीज प्रदर्शन के लिए ठठारी आरईओ के क्षेत्र के किसानों को वितरित करने के लिए दिए थे जिसे नहीं बाटा गया और किसानों का नाम को फर्जी लिख दिया गया है  इस मामले का  शिकायत उच्च अधिकारियो को होने के बाद जिला के अधिकारियों द्वारा जांच किया गया. बताते है जिसमे वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी दोषी पाए गए.लेकिन संबंधित अधिकारी कर्मचारी को उप संचालक कृषि जांजगीर कार्यवाही करने के बजाए बचाने में लगे हुए है और दावा भी करने में कोई चूक नही कर रहे है अपने मुखार बिंद से कहते फिरते नजर आते है कि गेहूं किसानों को वितरण किया गया है लेकिन कुछ किसानों की खेत मे गेंहू पानी पर बह गया तो कुछ किसानों की खेतो पर गेहूं बीज सड़ गया जिसके कारण प्रदर्शन की फसल नही हो रहा है जरा बताते कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अगर खेत मे फसल लगेगा तो कुछ न कुछ तो बीज उगेगा ही लेकिन किसानों की खेतो में फसल ही नही लगा है तो कैसे बता सकते है  


*कर्मचारी को बचाने के लिए जैजैपुर से नवागढ़ के हरदी में अटैच*


उपसंचालक कृषि का कारनामा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए जैजैपुर से नवागढ़ ब्लाक अटैच कर कार्यवाही की इतिश्री कर दिया है और किसानों के नाम की सूची देने से हाथ पैर कांप रहे है गेंहू अगर वास्तव में सरकारी गेंहू बीज का हेराफेरी हुआ होगा तो कार्यवाही करना चाहिए क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों का आरोप है स्थानीय विधायक व उच्च अधिकारी इसका निष्पक्ष जांच तथ्यों के आधार मे कराऐंगे तो अनेक बड़े चौकाने वाले लाखों का बीज घोटाला सामने आएगा .


वर्जन

“गेंहू बीज वितरण नही होने का जांच करवाया हु कुछ किसानों के खेत मे गेंहू बीज सड़ गया है और कुछ किसानों के खेत मे गेंहू बीज पानी मे बह गया है था किसानों को गेहूं बीज प्रदर्शन के लिए बाटे गए है 


टिप्पणियाँ