अब ढूंढा जाएगा गायों की मौत का जिम्मेदार को इसके लिए जांच कमेटी का गठन

 अब ढूंढा जाएगा गायों की मौत का जिम्मेदार को इसके लिए जांच कमेटी का गठन






इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन 


जांच कमेटी अपनी  15 दिवस जांच रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश


चौमू .ग्राम गोविंदगढ़ स्थित पंचायत समिति कार्यालय कार्यालय परिसर में सोमवार को  पिछले दिनों गोविंदगढ़ में हुई गोवंश की मौत के मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने विकास अधिकारी भागीरथमल मीणा की अध्यक्षता में एक  बैठक आयोजित हुई ।इस दौरान विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गोवंश की मौत के कारणों पर ध्यान देने की आवश्यकता है । भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने की भी आवश्यकता है । इसके लिए चिकित्सक और अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है । नायब तहसीलदार गिरधारी लाल पारीक ने कहा कि गोवंश की मौतों का मामला सामने आया है । टीम 15 दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी जिससे उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा । बैठक के दौरान पशु चिकित्सक नंदकिशोर वर्मा व क्लस्टर प्रभारी व सहायक विकास अधिकारी कुरड़ाराम जांगिड़ को जांच अधिकारी नियुक्त कर कमेटी की रिपोर्ट 15 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गौरतलब है कि पिछले दिनों श्मशान के पास खाली पड़ी जमीन में गाय और सांडो के शव पड़े मिलने शिवसेना जिला महासचिव राम सिंह राठौड़ एवं शिवसेना ग्राम प्रमुख बबलू कुमावत ने मामले में विरोध जता रहे थे । मुद्दे को मीडिया ने भी जोरदार ढंग से उठाया था ।

टिप्पणियाँ