बकाया वेतन पी पी यफ़ तथा दलित कर्मचारियों के उत्पीड़न के विरोध में आंदोलन।*

 डायसीस ऑफ़ लखनऊबिशप हाउस मुख्यालय के क हबर्मियों का मंगलवार से शुरू होगा देशव्यापी आंदोलन । 



 *बकाया वेतन पी पी यफ़ तथा दलित कर्मचारियों के उत्पीड़न के विरोध में आंदोलन।* 



 ईसाई धर्म गुरु पर लगाया उत्पीड़न तथा अनियमितता का आरोप। किया इस्तीफ़े की माँग। 

सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज 

 डायसीस ऑफ़ लखनऊ सीएनआइ में लम्बे समय से चल रहे बकाय वेतन की माँग को लेकर अब डायसीस ऑफ़ लखनऊ के कर्मचारियों में ईसाई धर्मगुरु बिशप पीटर बलदेव को लेकर ख़ासा ग़ुस्सा देखा जा रहा है । कर्मचारियों ने मंगलवार से देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दिया है इसके साथ ही कर्मचारियों ने बिशप पीटर बलदेव के ऊपर आर्थिक अनियमितता तथा दलित एवं अल्पसंख्यक कर्मचारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है । कर्मचारियों ने ईसाई धर्म गुरु बिशप पीटर बलदेव से इस्तीफ़े की भी माँग किया है । हल्ला बोल खबर   मुख्यालय के कर्मचारियों से जब बात करने की कोशिश किया तो ईसाई धर्म गुरु बिशप पीटर बलदेव वापस जाओ के नारे लगने लगे । कर्मचारियों का आरोप है कि पूरे डायसीस ऑफ़ लखनऊ सीएनआई में ना ही कर्मचारियों और ना ही पादरियों को वेतन दिया जा रहा है और हालात अब क़ाबू से बाहर जा चुका है । कर्मचारियों ने बिशप पीटर बलदेव को मुग़ल तानाशाह औरंगज़ेब बताया है । दलित कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उनको जातिसूचक गालियाँ देकर उनसे काम करवाया जाता है। इसी शिकायत कई बार कर्मचारियों ने विभाग में किया पर पैसे फ़ेक कर कार्यवाही को रोक दिया जाता है । कर्मचारियों की माँग है कि उनको उनका बकाया वेतन दिया जाय तथा जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है उनको वापस काम पर बुलाया जाय। और साथ ही प्रदेश सरकार से माँग किया है कि बिशप पीटर बलदेव के पुराने सारे मुक़दमों की जाँच कराई जाय।


 संपत कुमार भारतीय ने आरोप लगाया कि अगर सोमवार तक उनका बकाया भुगतान ना हुआ तो कल वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फाइनेंस ऑफीसर राजेश भट्ट तथा चेयरमैन डॉक्टर  पीटर बलदेव तथा कार्यवाहक कोषाध्यक्ष पादरी  रिंकी लाल के काले कारनामों का खुलासा करेंगे और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कराएंगे वर्करों ने बताया कि आज तक हम लोगों का कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का कोई भी हिसाब नहीं दिया जरा ना ही हमारी  भारतीय जीवन बीमा निगम की कोई किस्त जमा की जा रही है अकाउंटेंट *दीपका राय* को भी करीब 1 वर्ष से वेतन नहीं दिया जा रहा है एनसीएलटी कोर्ट के आदेश के बाद भी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं देते हैं राजेश भट्ट आखिर कब लगाम लगाएंगे फाइनेंस ऑफिसर राजेश भट्ट के ऊपर बिशप .... रमेश कुमार वर्मा दलित कर्मचारी ने हल्ला बोल खबर को बताया कि चेयरमैन डॉक्टर पीटर बलदेव तथा उनके परिवार की लगातार सेवा कर रहे हैं उसके बाद भी हम कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं दिया जाना हमारी  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का कोई हिसाब है ना भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी जमा की जा रही है वेतन मांगने पर नौकरी से निकाल देते हैं डॉक्टर पीटर बलदेव और उनके विधिक सलाहकार *बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी* भी जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं  के बिशप सर इन सभी कर्मचारियों को जूता मार कर भगा दीजिए जब हमारे पास वेतन देने के लिए पैसे नहीं तो हम वेतन कहां से ला कर दे कर्मचारी ने आरोप लगाया कि जबसे डॉक्टर पीटर बलदेव और फाइनेंस ऑफीसर राजेश भट्ट तथा कोषाअध्यक्ष पादरी डीआर लाल ने जब से कुर्सी संभाली है तब से डायसिस आफ लखनऊ को दीमक की तरह पैसों का गबन करके चाट लिया गया है

टिप्पणियाँ