स्काउट गाइड प्रशिक्षण को जीवन में उतारे -डॉक्टर सैनी

 स्काउट गाइड प्रशिक्षण को जीवन में उतारे -डॉक्टर सैनी



राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के मीठा राम जी धाम डोकन में चल रहे द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन ध्वजारोहण के दौरान डॉक्टर अनिल सैनी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की स्काउट प्रशिक्षण से स्काउट में अनुशासन ,नेतृत्व,समाज सेवा आदि गुणों का विकास होता है कोरोना के दौरान स्काउट्स द्वारा की गई समाज सेवा अनुकरणीय है। प्रशिक्षण के दौरान  गांठे प्राथमिक सहायता ,शेल्टर बनाना स्काउट स्कार्फ ,ड्रेस चद्दर आदि से स्ट्रेचर बनाना ,पट्टी आदि की जानकारी प्राप्त करता है जो मानव के कठिन समय में बहुत उपयोगी है।

लीडर ट्रेनर व संस्थापक सचिव श्री कैलाश यादव ने स्काउट प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्काउटिंग से बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है।

 स्काउट नियम प्रतिज्ञा आंदोलन का ज्ञान प्रथम सोपान की गांठे प्राथमिक सहायता आदि का प्रशिक्षण लीडर ट्रेनर तथा संस्थापक सचिव श्री कैलाश चंद यादव सहायक सचिव श्री इन्द्राज यादव शिविर संचालक श्री हजारीलाल देहरान महेश कुमार योगी, दाताराम ब्रह्माणी शिम्भू  दयाल सैनी ,मुकेश सिंह तवर स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी महेश लाल मीणा ,श्रीमती शारदा देवी आदि के द्वारा दिया गया ।

टिप्पणियाँ