विश्व स्काउट दिवस' एवं 'गाइड चिंतन' दिवस मनाया

 आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोट बडी में स्काउट गाइड ग्रुप लीडर एवं ग्रुप कैप्टन व सहायक जिला कमिश्नर श्रीमती रश्मि दाधीच के निर्देशन में 'विश्व स्काउट दिवस' एवं 'गाइड चिंतन' दिवस मनाया


गया। श्रीमती दाधीच ने बताया कि इस दिन विश्व कि दो महान प्रतिभा स्काउट गाइड के जनक लार्ड बेडेन पावेल व लेडी बी.पी. ने इस धरा पर जन्म लिया जिन्होंने स्काउट गाइड को पूरे विश्व में खड़ा किया है।

वर्तमान में दुनिया के करीब 172 देशों मे स्काउट संगठन तथा 150 से अधिक देशों में गाइड संगठन काम कर रहा है जिसके माध्यम से स्काउट गाइड बालक बालिकाओं में सर्वांगीण विकास मन वचन कर्म यथा मनोवैज्ञानिक, स्वावलंबन, साहसिक, चारित्रिक, सेवा, प्रकृति प्रेमी एवं परोपकारि भाव को विकसित किया जाता है। इस संगठन में  5 से 10 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को कब व बुलबुल 10 से 18 वर्ष के स्काउट व गाइड एवं 18 से 25 के बालक बालिकाओं को रोवर व रेंजर कहते हैं। स्काउटिंग व गाइडिंग में केंपो के माध्यम सेअनेक गतिविधियां सिखाई जाती है जिन में फर्स्ट एड, पायनियरिंग, नौकायन, ट्रैकिंग, कैंपिंग, जीवन रक्षा, हाई किंग, आदि सिखाई जाती है।

इस मौके पर आज स्काउट व गाइडों  ने विद्यालय परिसर में सेवा कार्य किया जिसमें पॉलिथीन उन्मूलन पक्षियों के परिंदे पेड़ों में पानी डालने का काम किया। साथ ही विश्व स्काउट दिवस की पूर्व संध्या पर गाइडर् श्रीमती सुनीता एवं स्काउटर् श्री बाबूलाल मीना ने स्काउट एवं गाइड से ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई जिसमें प्रथम स्थान पर स्काउट कृष्ण कुमार शर्मा एवं गाइड रिंकू वर्मा रही।

टिप्पणियाँ