*कुशलगढ़ संसद सत्याग्रह में बागड़ के निवेशकों बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचे*
*देश में करोड़ों निवेशकों की* *पूंजी हएड़पने चिटफंड* *कंपनियों के खिलाफ लामबंद राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के संस्थापक मदनलाल आजाद* *के नेतृत्व में नई दिल्ली में जंतर मंतर पर कई दिनों से चल रहे हैं*
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्ट✍🏽*
संसद सत्याग्रह में बांसवाड़ा डूंगरपुर के लोग शामिल होने के लिए रवाना हुए
बांसवाड़ा के जितेंद्र कलाल मोहनलाल पाटीदार जो सभा भगवती पंचाल मनोज पाटीदार गैबी लाल बुनकर बड़ी संख्या में लोग दिल्ली के लिए रवाना हुए
राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के संस्थापक मदनलाल आजाद के नेतृत्व में 1 जनवरी से 14 फरवरी तक चलाए जा रहे संसद सत्याग्रह आंदोलन ठगों को फांसी और निवेशकों को भुगतान नहीं मिलने पर देश में पांच राज्यों के चुनाव का बहिष्कार का ऐलान कर भुगतान पर ही मतदान करने का संकल्प व्यक्त किया गया है
चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद एचबीएन सहित कई कंपनियों के निवेश कर्ताओं का करो रुपया वागड़ क्षेत्र का डूबा हुआ है
साईं प्रसाद ग्रुप एंड कंपनी के वह साईं प्रसाद कंपनी मैं जमा धन वापस लौटाने के लिए
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चेतन जोशी के नेतृत्व में सांसद कनक मल कटारा के जरिए दो बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर वागड़ क्षेत्र के लोगों का कंपनी में 2 लगाकर सा दिलाने की मांग को लेकर संसद कटारा ने प्रयास भी किए
किंतु वागड़ क्षेत्र के लोगों का भुगतान नहीं होने पर संसद सत्याग्रह में शामिल होने के लिए जत्था रवाना हुआ
इसमें पवन टेलर रोहित पंचाल 50 से अधिक लोग दिल्ली रवाना हुए