कुशलगड ,राजस्थान जनजाति आयोग उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझ पर जो दायित्व सौंपा है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी*

 *कुशलगड ,राजस्थान  जनजाति आयोग उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझ पर जो दायित्व सौंपा है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी* 



*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ राजस्थान✍🏽*

जनता के हितों के लिए सदैव कार्य करती रहूंगी उन्होंने कहा कि मेरे पति हुर्तिग खड़िया की निधन के  बाद जनता ने मुझे विधायक चुनकर क्षेत्र का विकास करने के लिए जो आशीर्वाद दिया है मैं उस पर कार्य कर रही हूं मैं सर्वहारा वर्ग के लिए सदैव कार्य करती रहूंगी समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सुविधा का लाभ मिले कोई भी व्यक्ति सुविधाओं से वंचित ना रहे उस नीति पर हम आगे बढ़ेंगे राज सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे यह प्रयास करूंगी साथी मुख्यमंत्री जी गहलोत ने मुझ पर बड़ा भरोसा यह है मुझ पर मैं उनकी विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी

जनता के लिए सदैव में कार्य करती हूं और करती रहूंगी क्षेत्र की जनता का मुझे आशीर्वाद है और आशीर्वाद बना

सूचना पाकर जयपुर पहुंचे किसान नेता प्रेम खड़िया जनपद विजय सिंह खड़िया लक्ष्मण दमा राकेश कटारा सरपंच राकेश मईडा धीरज  नायक युवा नेता रोहित खड़िया योगेश कटारा मदनलाल सहित सहयोगी लोग जयपुर पहुंचकर खड़िया को माला पहनाकर स्वागत

टिप्पणियाँ